Honda SP 160 New Veriant: भारत के दुसरे सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपने ग्राहकों के लिए हर महीने कोई न कोई बाइक लॉन्च करते रहता है. जिसके साथ ही कंपनी एक बार फिर से अपने चाहने वालो के दिलो में जगह बनाने जा रहा है. Honda SP 160 बाइक को लॉन्च करके. कंपनी इस बाइक को बहुत ही शानदार डिजाइन और ज्यादा माइलेज के साथ देश के मार्केट में पेश किया है. आइए जानते है Honda SP 160 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Honda SP 160
Honda SP 160 Price

Honda SP 160 बाइक की इंजन

कंपनी अपने इस बाइक को फ़िलहाल 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. आपको बता दे की Honda SP 160 बाइक में 162.71 cc का दमदार इंजन दिया गया है. जो 7500 RPM पर मक्सिमम 13.27 BHP पॉवर देता है. और 5500 RPM पर अधिकतम 14.58 NM टार्क जेनरेट करता है.. वही इस हौंडा कंपनी की बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. जिसका पैटर्न 1 निचे और 4 उपर दिया गया है.

Honda SP 160 बाइक की माइलेज

हौंडा कंपनी की इस लॉन्च हुई बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. वही Honda SP 160 बाइक के फ्रंट में 276 MM का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 MM का ड्रम ब्रेक दिया गया है. साथ ही दोनों पहिये में ट्यूबलेस टायर दिया गया है. वही इस हौंडा कंपनी की बाइक का वजन 139 kg का दिया गया है. साथ ही 796 MM का सीट की हाईट दिया गया है. वही इस Honda SP 160 बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक अच्छे सड़कों पर 70kmpl से भी अधिक की माइलेज देने की क्षमता रखती है.

Honda SP 160 बाइक की शोरूम कीमत

वही इस Honda SP 160 बाइक की कीमत की बात करे तो. इस बाइक की शोरूम कीमत ₹ 1,17,500 दिए गए है. साथ ही कंपनी द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए EMI की सेवा भी दिया गया है. कंपनी अपने इस Honda SP 160 बाइक को मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट गहरा नीला धात्विक, मोती आग्नेय काला, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे के 6 रंगों के साथ लॉन्च किया है. वही इस बाइक में Digital Odometer, Digital Speedometer, Tachometer, Stand Alarm, DigitalTripmeter, जैसे नए नए फीचर्स दिए गए है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Transmission – 5 Speed Manual
  • Transmission Type – Chain Drive
  • Gear Shifting Pattern – 1 Down 4 Up
  • Cylinders – 1
  • Bore – 57.3 mm
  • Stroke – 63.09 mm
  • Valves Per Cylinder – 1
  • Compression Ratio – 10.01
  • Ignition – CDI
  • Spark Plugs – 1 Per Cylinder
  • Clutch – Wet Multiplate