Site icon APANABIHAR

जन धन योजना से होने वाले लाभ – PM Jan Dhan Yojana 2020

blank 32 3

जन धन योजना: नमस्‍कार दोस्‍तों आज बात करेगें पीएम जन धन योजना के बारे में। जैसा कि आपको पता है इस समय देश में लाकडाउन लगा हुआ हैं।

Also read: सोने का भाव हुआ कम, चांदी का भाव भी गिरा, जाने ताजा रेट

ऐसे में सरकार गरीब लोगों की मदद कर रही हैं। जी हां दोस्‍तों जिन लोगों के पास जन धन योजना के तहत खाता हैं सरकार सीधे उनके बैंक खातें में पैसे डाल रही हैं।

Also read: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता, जाने आपके शहर में क्या है रेट

लेकिन क्‍या आपको पता है कि जन धन खाता हमारे और क्‍या क्‍या काम आता है और इसके क्‍या लाभ हैं।

Also read: सोमवार को गिरा सोने का भाव, चांदी के कीमत भी नरम, जाने ताजा भाव

प्रधानमंत्री जन धन योजना

PM जन धन योजना का उद्देश्‍य है देश के सभी लोगों का बैंक खाता खोलना। क्‍योंकि बहुत से लोग हैं जो खुद का बैंक का खाता खुलवाकर नहीं रखते हैं।

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीज़ल का ताजा भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

सरकार सभी परिवारों का बैंक खाता खोलना चाहती हैं ताकि सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाऐं दी जा सके। आपको बता दे कि पीएम जन धन योजना की शुरूआत 28 अगस्‍त 2014 को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई थी।

आज देश में लाॅकडाउन के कारण लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे है तो ऐसे में सरकार भी जन धन योजना के महिला जनधन खातों में 1500 रूपये डाल रही हैं।

तो चलिए अब आपको जन धन खाता से होने वाले लाभ के बारे में भी बता देते हैं।

प्‍यारे दोस्‍तों अगर आपने भी जन धन योजना के तहत खाता खुलवाया हुआ है और आपको नहीं पता कि इससे क्‍या लाभ होते हैं।

तो हम आपको बतायेगें कि आपको क्‍या-क्‍या लाभ मिल सकता हैं।

  1. जनधन खाता योजना के सभी बैंकिंग सुविधाऐं आप तक पहुंचती हैं।
  2. इसमें आपको एक रूपे डेबिट कार्ड (ATM Card) भी दिया जाता हैं।
  3. इस कार्ड के द्वारा आपको लगभग 1 लाख रूपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता हैं।
  4. आप इसमें जीरों बैलेन्‍स खाता खोल सकते हैं।
  5. इसमें आप अपने खाते से (ओवरड्राफट) 10000 रूपये तक निकाल सकते हों। इसकी जानकारी हम आपको नीचे देगें।
  6. इस स्‍कीम में पुरूष, महिला, शहरी लोग व ग्रामीण लोग यानि सभी तरह के लोग अकाउंट खुलवा सकते हों।
  7. सरकार द्वारा जो भी लाभ दिया जाता है वो भी इस खातें में ही आपको मिल जाता हैं।
  8. आप इसमें गैस सिलेण्‍डर की सब्सि‍डी भी ले सकते हों।
  9. अगर आपके पास जन धन योजना के तहत बैंक खाता है तो आप देश में कहीं भी इसमें से रूपये निकलवा सकते हो।


तो इस प्रकार अगर आपके पास पीएम जन धन स्‍कीम के तहत खाता है तो आप ये सभी लाभ ले सकते हों।

Exit mobile version