Site icon APANABIHAR

आ गया बाज़ार में नया स्कूटर मम्मी के लाडली का बनी पहली पसंद, मोबाइल से भी कम है कीमत, ₹1343 रुपए की EMI पर खरीदे!

Warivo motors

Warivo motors

Warivo,Warivo Motors,Electric Scooter: दोस्तों देश में डीजल पेट्रोल की महंगाई आसमान छू रहा है. जिसके चलते सभी भारतीय लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन चढ़ना पसंद कर दी है. इसलिए सभी वाहन निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में पेश कर रही है. तो वहीं Warivo motors कंपनी ने भी पिछले कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजारों में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च की है जिसका नाम Warivo motors Queen electric scooter है.

Warivo motors Queen

Warivo motors Queen electric scooter की शोरूम कीमत

भारत में Warivo motors Queen electric scooter 1 वेरिएंट और एक लाल कलर में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46,800 रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से 1343 रुपए की मासिक आय देने होंगे. Warivo motors Queen electric scooter का कुल वजन 56Kg का है.

Warivo motors Queen electric scooter की बैटरी और अधिकतम रेंज

Warivo motors Queen electric scooter में BLDC का मोटर दी गई है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में 5 से 8 घंटे का समय लगता है. जबकि वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 95 से 100Km की शानदार रेंज देती है. Warivo motors Queen electric scooter के दोनों पहिया में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Warivo motors Queen electric scooter की डिजिटल फीचर्स

Warivo motors Queen electric scooter में डिजिटल फीचर्स दी गई है. जैसे एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र इत्यादि. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट यानी कि मोटर स्टार्ट की सुविधाएं दी गई हैं. Warivo motors Queen electric scooter का भारतीय बाजारों में मुकाबला Ola, Ather, Simple One जैसे Electric scooter से होगा.

हाईलाइट्स

Exit mobile version