Site icon APANABIHAR

लॉन्च हुई Honda की सबसे सस्ती बाइक, Pulsar P150 को अब कोई पूछेगा भी नही

Honda SP 160

Honda SP 160

Honda SP 160: HMSI यानी की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया जो एक बार फिर भारतीय बाजारों में तहलका मचाने वाली है. जो की कंपनी ने अब अपनी सबसे किफायती बाइक Honda SP 160 को लॉन्च कर दी है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है. इतनी ही कीमत इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है.

Honda SP 160

दोस्तों Honda SP 160 बाइक कुल दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है. जिसमे सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क का नाम आता है. जिसमे Honda SP 160 ट्विन डिस्क की प्राइस 1.22 लाख रुपये रखी गई है. और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत है. Honda SP 160 ट्विन डिस्क की डिलीवरी अगस्त के लास्ट तक शुरु हो सकती है.

Honda SP 160 में तगड़ा इंजन दिया जाता है. जो की एक तरह कंपनी के ही SP 125 का बड़ा वाला इंजन वर्जन है. Honda SP 160 में एक जैसा ही सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल जैसे कई पार्ट देखने को मिलेगा. इतना ही नही दोस्तों इसका डिजाइन भी एक समान ही दिखाई देता है.

आपको बता दे की चमचमाती Honda SP 160 कुल मिलाकर 6 कलर में आ रही है. जिसमे Metallic Dark Blue, Pearl Spartan Red, what color is metallic gray, Polar Ignite Black जैसे कलर को शामिल किया गया है. Honda SP 160 की सबसे खास बात यह है की इसकी अंडरपिनिंग्स यूनिकॉर्न 160 वाली है.

Exit mobile version