Bajaj Dicover 125 2.0: मार्केट में Bajaj कंपनी हर साल अपने चहेतों के लिए कोई ना कोई नई बाइक को पेश करती रहती है. जो कम बजट में अच्छी माइलेज देती है. जिससे भारतीय लोगों इस कंपनी की बाइक को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं कंपनी ने साल 2023 के अंत में अपनी एक पुरानी बाइक Bajaj Dicover 125 को नए अवतार के साथ लॉन्च करेगी. जिसका नाम Bajaj Dicover 125 2.0 होंगे.

Bajaj Dicover 125 2.0
Bajaj Dicover 125 2.0

Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक की शोरूम कीमत

कंपनी ने Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक को नया लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 97 हजार रुपए हो सकती रुपए हो सकती है. जो आपको EMI पर भी उपलब्ध मिल सकता है. Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक की इंजन और माइलेज की जानकारी नहीं बताई गई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक में 124.5cc का BS6 इंजन दी जा सकती है.

Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक की शानदार माईलेज

जो 7500 rpm पर 11 PS की पावर और 5500 rpm पर 11 NM की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. साथ ही Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक में 8 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया जा सकता है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 65 से 70Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज दे सकती है.

Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक की स्मार्ट फीचर्स

Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक में कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए जा सकते हैं. जैसे Combi Brake System, DRLs, LED Tail Light, डिजीटल Speedometer, Digital Odometer, Digital Tripmeter, Fuel gauge, एनालॉग टेकोमीटर, डिजिटल क्लॉक, नेविगेशन इत्यादि. Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक को मार्केट में आने से TVS Raider बाइक को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

हाईलाइट्स

  • Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक की शुरआती शोरूम कीमत लगभग 97 हजार रुपए होंगे जो EMI पर भी उपलब्ध होंगे.
  • Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक लगभग 65 से 70Kmpl की शानदार माईलेज दे सकती है.
  • Bajaj Dicover 125 2.0 बाइक में कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए जा सकते है.
  • जैसे Combi Brake System, LED Tail Light इत्यादि.