Yamaha R15 V4: दोस्तों अगर आप Bullet से भी तगड़ी बाइक लेने के लिए सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाले है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम Yamaha R15 V4 बाइक के बारे में बताने जा रहे है. जिसे कंपनी ने पिछले कुछ महीनों पहले ही भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है.

Yamaha R15 V4
Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 बाइक की कलर्स और शोरूम कीमत

Yamaha R15 V4 बाइक 5 वेरिएंट और 6 नए कलर डार्क नाइट, मैटेलिक रेड्, Metallic Grey, रेसिंग ब्लू, WGP 60th Edition, Intensity White में उपलब्ध है. वहीं इस बाइक की बेस मॉडल Yamaha R15 V4 मैटेलिक रेड् है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपए है. जबकि इस बाइक की टॉप मॉडल Yamaha R15 V4 एम है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है.

Yamaha R15 V4 बाइक की इंजन व माईलेज

Yamaha R15 V4 बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 155cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 10000 rpm पर 18.4 PS की अधिकतम पावर और 7500 rpm पर 14.2 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. Yamaha R15 V4 बाइक की फ्युल टैंक क्षमता 11 लीटर का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 55.20Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है.

Yamaha R15 V4 बाइक की स्मार्ट फीचर्स

Yamaha R15 V4 बाइक में बहुत से स्मार्ट फीचर्स दिया गया है. जैसे डुअल चैनल एबीएस, DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, फ्यूल गेज इत्यादि. Yamaha R15 V4 बाइक की ट्रांसमिशन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. और वहीं इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट की सुविधाएं दी गई है. जबकि इस बाइक के कल्च में Wet, multiple-disc कल्च का इस्तेमाल किया गया है.

हाईलाइट्स

  • Yamaha R15 V4 बाइक 5 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रूपए से लेकर 1.95 लाख रूपए है.
  • Yamaha R15 V4 बाइक डार्क नाइट,मैटेलिक रेड्,Metallic Grey,रेसिंग ब्लू,WGP 60th Edition, Intensity White कलर में उपलब्ध है.
  • Yamaha R15 V4 बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर का है. जो 55.20Kmpl की शानदार माईलेज देती है.
  • Yamaha R15 V4 बाइक में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स दी गई है. जैसे डुअल चैनल एबीएस, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल इत्यादि.