TVS Raider 125: बाइक के मामले में मशहुर कंपनी TVS ने कुछ दिन पहले ही अपने नए सेगमेंट और बेहतर डिज़ाइन के साथ एक बाइक लॉन्च किया है. जिसका नाम TVS Raider 125 है. TVS की इस बाइक को कंपनी ने सस्ते कीमत के साथ बहुत ही जबरदस्त लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है. आइए जानते है. इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में…

TVS Raider 125
TVS Raider 125 Price

TVS Raider 125 बाइक की इंजन

TVS Raider 125 बाइक में 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 7500 RPM पर अधिकतम 11.2 BHP पॉवर देता है. जबकि 6000 RPM पर 11.2 NM का मक्सिमम टार्क जेनरेट करता है. वही इस बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक अच्छे सड़कों पर 65 kmpl की शानदार माइलेज देती है. साथ ही यह TVS कंपनी की बाइक 570 km की राइडिंग रेंज देती है.

TVS Raider 125 बाइक की टॉप स्पीड

वही यह TVS Raider 125 बाइक की टॉप स्पीड 99 Kmph की है. साथ ही इस TVS कंपनी की बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. और इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर का दिया गया है. साथ ही 1.6 लीटर का रिज़र्व कैपिसिटी दिया गया है. वही इस TVS कंपनी की बाइक का कर्ब वजन 123 kg का दिया गया है. साथ ही 5 साल का स्टैण्डर्ड वारंटी भी दिया गया है.

TVS Raider 125 बाइक की कीमत और रंग

TVS Raider 125 बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की शोरूम कीमत ₹ 1,06,232 दिए गए है. साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए EMI फाइनेंस की सुविधा भी है.वही फीचर्स की बात करे तो इस TVS कंपनी की बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ईंधन गेज, डिजिटल टैकोमीटर, ट्रिपमीटर की संख्या, जैसे स्मार्ट फीचर्स दिया गया है. वही इस बाइक को कंपनी ने Blazing Blue, Fiery Yellow, Striking Red, Wicked Black के साथ 3 और ऐसे रंगों में लॉन्च किया है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Transmission – 5 Speed Manual
  • Transmission Type – Chain Drive
  • Gear Shifting Pattern – 1 Down 4 Up
  • Cylinders – 1
  • Bore – 53.5 mm
  • Stroke – 55.5 mm
  • Valves Per Cylinder – 3
  • Compression Ratio – 10.3:1
  • Cooling System – Air/Oil Cooled
  • Clutch – Wet Multiplate
  • Fuel Delivery System – Fuel Injection
  • Fuel Tank Capacity – 10 litres
  • Reserve Fuel Capacity – 1.6 litres
  • Emission Standard – BS6
  • Fuel Type – Petrol