Honda SP 160: दोस्तों मार्केट में बहुत ही जल्द Honda अपनी एक 160cc के सेगमेंट में अपनी एक बाइक को लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम Honda SP 160 है. यह बाइक Honda Unicorn बाइक के आधारित पर लॉन्च होगी. जिसे भारतीय लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. चलिए आगे हम इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी देने वाले है.

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 बाइक की शोरूम कीमत

Honda SP 160 बाइक 1 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी शुरआती एक्स – शोरूम कीमत 1.12 लाख है. Honda SP 160 बाइक में 152cc का BS6-2.0 इंजन दिया जायेगा. जो 7500 rpm पर 12.9 PS की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 14 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में शक्षम हो सकता है. साथ ही इस बाइक में सैफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Honda SP 160 बाइक की अच्छी माईलेज

Honda SP 160 बाइक में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी जा सकती है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 60 से 65Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज दे सकती है. वही Honda SP 160 बाइक की ट्रांसमिशन के रूप में मैनुअल सुविधाएं दी जायेगी.

Honda SP 160 बाइक की डिजिटल फ़ीचर्स

Honda SP 160 बाइक में कई तरह के डिजिटल फीचर्स दिए जाएंगे. जैसे डिजिटल साधन कंसोल (Digital Instrument Console), डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, LED हेडलाइट, LED पीछे की बत्ती, LED मोड़ संकेत लैंप, डिजिटल रफ़्तार मीटर (Digital Speed Meter), इत्यादि. वही Honda SP 160 बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट की सुविधाएं दी जायेगी.

हाईलाइट्स

  • Honda SP 160 बाइक 1 वेरिएंट में लॉन्च होगी. जिसकी शुरआती एक्स – शोरूम कीमत 1.12 लाख रूपए है.
  • Honda SP 160 बाइक में डिजिटल फीचर्स दिए जायेंगे. जैसे LED हेडलाइट, LED पीछे की बत्ती, LED मोड़ संकेत लैंप इत्यादि.
  • Honda SP 160 बाइक में सैफ्टी के लिए डबल डिस्क ब्रैक और दोनों पहिया में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया जायेगा.