Site icon APANABIHAR

Hero ने लॉन्च की अपनी किफायती बाइक, मिलेंगे पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R: दोस्तों Hero कंपनी की बाइक को पिछले कई सालों से लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कंपनी मार्केट में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक को लाई है. जिसका नाम Hero Xtreme 160R है. जिसे कंपनी ने कुछ साल पहले ही भारतीय बाजारों में लॉन्च की थी.

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R बाइक की 5 नई कलर्स

Hero Xtreme 160R बाइक 4 वेरिएंट और 5 नई कलर Stealth 2.0, स्पोर्ट्स रेड, Matte Sapphire Blue, Matte Axis Grey, पर्ल सिल्वर व्हाइट में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए से 1.33 लाख रुपए हैं. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप भी इस स्पोर्ट्स बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से 4115 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Hero Xtreme 160R बाइक की तगड़ी इंजन क्षमता

Hero Xtreme 160R बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 163cc का 4 Stroke एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8500 rpm पर 15.2 PS की पावर और 6500 rpm पर 14 NM की टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वही इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है.

Hero Xtreme 160R बाइक की अच्छी माईलेज व एडवांस फीचर्स

Hero Xtreme 160R बाइक में 12L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 55.47Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. साथ ही Hero Xtreme 160R बाइक में एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. जैसे सिंगल चैनल एबीएस, DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, LED Tail Light इत्यादि. वहीं भारत में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर एन160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी जैसे बाइकों से होगा.

हाईलाइट्स

Exit mobile version