Hero Xtreme 160R: दोस्तों Hero कंपनी की बाइक को पिछले कई सालों से लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कंपनी मार्केट में अपनी एक नई स्पोर्ट्स बाइक को लाई है. जिसका नाम Hero Xtreme 160R है. जिसे कंपनी ने कुछ साल पहले ही भारतीय बाजारों में लॉन्च की थी.

Also read: Maruti Suzuki’s competition, Kia’s luxurious car, learn about its price and features.

Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R बाइक की 5 नई कलर्स

Hero Xtreme 160R बाइक 4 वेरिएंट और 5 नई कलर Stealth 2.0, स्पोर्ट्स रेड, Matte Sapphire Blue, Matte Axis Grey, पर्ल सिल्वर व्हाइट में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए से 1.33 लाख रुपए हैं. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप भी इस स्पोर्ट्स बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से 4115 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Also read: If not Baleno, then buy Toyota Glanza, promise of more mileage at a lower price

Hero Xtreme 160R बाइक की तगड़ी इंजन क्षमता

Hero Xtreme 160R बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 163cc का 4 Stroke एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8500 rpm पर 15.2 PS की पावर और 6500 rpm पर 14 NM की टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वही इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है.

Also read: Which is the best option between Honda Activa and TVS Jupiter? Check out- price, range, and features…

Hero Xtreme 160R बाइक की अच्छी माईलेज व एडवांस फीचर्स

Hero Xtreme 160R बाइक में 12L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 55.47Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. साथ ही Hero Xtreme 160R बाइक में एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. जैसे सिंगल चैनल एबीएस, DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, LED Tail Light इत्यादि. वहीं भारत में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर एन160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी जैसे बाइकों से होगा.

Also read: These new cars added to the list, increasing the market heat with a visit in November, read the details.

हाईलाइट्स

  • Hero Xtreme 160R बाइक 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए से लेकर 1.33 लाख रुपए तक है.
  • Hero Xtreme 160R बाइक 5 नई कलरे Stealth 2.0, स्पोर्ट्स रेड, Matte Sapphire Blue, Matte Axis Grey, पर्ल सिल्वर व्हाइट में उपलब्ध है.
  • Hero Xtreme 160R बाइक में 163cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 15.2 PS की पावर और 14 NM की टॉर्क जनरेट करता है.
  • Hero Xtreme 160R बाइक में 12L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 55.47Kmpl की शानदार माइलेज देती है.
  • Hero Xtreme 160R बाइक के कुछ स्मार्ट फीचर्स दिया गया है. जैसे DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, LED Tail Light इत्यादि.
  • Hero Xtreme 160R बाइक का मार्केट में मुकाबला Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V जैसे बाइकों से होगा.