Honda Shine 125: दोस्तों भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खोजते रहते हैं. इसलिए यह खबर उन सभी लोगों के लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम नई Honda Shine 125 बाइक के बारे में बताने जा रहे है. जो भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई है. कंपनी ने इस बाइक को मात्र ₹80000 की शोरूम कीमत पर मार्केट में उतारे हैं. जो 70Kmpl की शानदार माइलेज देती है.

Honda Shine 125
Honda Shine 125

नई Honda Shine 125 बाइक की इंजन क्षमता

नई Honda Shine 125 बाइक अपनी शानदार माइलेज से मार्केट की पसंदीदा बाइक Hero Splendor को कड़ी टक्कर दे सकती है. जो सामान बजट के साथ मार्केट में उपलब्ध है. साथ ही नई Honda Shine 125 बाइक में 123.94cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 7500 rpm पर 10.74 PS की पावर और 6000 rpm पर 11 NM की टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है.

नई Honda Shine 125 बाइक की EMI कीमत

जिसे आप एक बार फुल करके 700km की दूरी आराम से तय कर सकते हैं. नई Honda Shine 125 बाइक EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से महीने में 2641 रुपए की मासिक आय देने होंगे. साथ ही Honda Shine 125 बाइक में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

नई Honda Shine 125 बाइक की स्मार्ट फीचर्स और नए कलर्स

नई Honda Shine 125 बाइक में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स दिया गया है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, एनालॉग रफ़्तार मीटर,एनालॉग ओडोमीटर, Fuel gauge, LED हैडलाईट, LED टेललाईट इत्यादि. नई Honda Shine 125 बाइक 8 शानदार कलर में उपलब्ध है. जैसे ब्लैक, रेबेल रेड मेटैलिक, Genny Grey Metallic, रेबेल रेड मेटैलिक, Decent Blue Metallic, Genny Grey Metallic, Decent Blue Metallic, Matte Axis Grey है.

हाईलाइट्स

  • नई Honda Shine 125 बाइक की शोरूम कीमत 80,000 रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है.
  • नई Honda Shine 125 बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10.5L का है. जो 70Kmpl की अच्छी माईलेज देती है.
  • नई Honda Shine 125 बाइक में स्मार्ट फीचर्स दिया गया है. जैसे Fuel gauge, LED हैडलाईट इत्यादि.