Honda Shine 125: दोस्तों देश में करीबन 1 april 2023 से दो पहिया वाहन को ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम (OBD2-A) इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है. जिसमे honda कंपनी के द्वारा Honda Shine 125 बाइक को  (OBD2-A) के अपडेट के साथ 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में….

Honda Shine 125
Honda Shine 125 price

आपको बता दूँ की हौंडा कंपनी के इस बाइक में 125.cc का PGM-Fi इंजन लगाया गया है. जो 7500 के आरपीएम पर अधिकतम 10.59 bhp पॉवर देता है. जबकि 6000 के rpm पर 11 Nm की मैक्सीमम Torque उत्पन करता है. जबकि यह बाइक 577.5 Km की अच्छी राइडिंग रेंज देती है. वही इस बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिए गए है.

10.5 लीटर की होगी तेल टंकी

Honda Shine 125 बाइक अधिकतम 102 Kmph की देती है. वहीं इस बाइक में 10.5 litre की फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. Honda Shine 125 बाइक को खरीदने के लिए EMI फाइनेंस जैसी सुविधा भी दिए गए है. साथ ही इस बाइक की सीट हाइट 791 mm का दिया गया है. और 114 kg का वजन दिया गया है. वही यह Honda Shine 125 बाइक 60 kmpl की शानदार माइलेज देती है.

Honda Shine 125 की इंजन

Honda Shine 125 बाइक को Black, Rebel Red Metallic, Matte Axis Grey, Genny Grey Metallic, Decent Blue Metallic, के 5 और ऐसे रंगों के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. वही इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस Honda Shine 125 की कीमत ₹ 94,695 है. जो की इस बाइक की ऑन-रोड कीमत है. वही फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में Odometer, Speedometer, Fuel Guage, Low Fuel Indicator, AHO (Automatic Headlight On) जैसे नए फीचर्स दिए गए है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Riding Range- 577.5 Km
  • Top Speed- 102 Kmph
  • Transmission- 5 Speed Manual
  • Gear Shifting Pattern- All 5 Up
  • Cooling System- Air Cooled
  • Clutch- Wet Multiplate
  • Fuel Delivery System- Fuel Injection
  • Fuel Tank Capacity- 10.5 litres
  • Reserve Fuel Capacity- 1.3 litres
  • Emission Standard- BS