Site icon APANABIHAR

इस Electric Scooter के पीछे पागल है लोग, मिल रही 145KM की रेंज, बिक्री देख घबराई बांकी कंपनियां

TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube Electric Scooter: भारतीय बाजारों में Electric Scooter की बड़ी संख्या में मांग हो रही है. जिसके कारण बहुत से Electric Scooter बनाने वाली कंपनियां इसमें अपना हांथ अजमा रही है. आपके मालूम होगा की TVS ने पहली बार जनवरी 2020 में पहली बार Electric Scooter सेगमेंट में कदम रखी थी.

TVS iQube Electric Scooter

यानी की TVS ने पहली बार जनवरी 2020 में अपनी सबसे पहली Electric Scooter TVS iQube को लॉन्च की थी. लेकिन आज यह Electric Scooter मार्केट में धूम मचा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में TVS iQube Electric Scooter के 150,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई है.

आपको बता दे की TVS iQube Electric Scooter को इस आकंडा तक पहुँचने में 3 साल 7 महीने लग गए है. बताया जा रहा है की TVS iQube Electric Scooter पड़ोसी देश नेपाल में भी कुछ पहले ही लॉन्च की गई है. जो की TVS iQube Electric Scooter की जून 2023 तक कुल मिलाकर 147,309 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

जिसमे TVS iQube Electric Scooter ने सिर्फ और सिर्फ तीन महीने के अंदर ही 38,602 यूनिट्स की बिक्री कर दाली है. लेकिन बताया जा रहा है की FAME-2 सब्सिडी में कटौती के कारण TVS iQube Electric Scooter की बिक्री में कमी देखने को मिली है. जो की अभी इसकी शुरुआती कीमत 1,17,000 रुपये है.

Exit mobile version