Hero Passion XTEC: देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी Hero ने मार्केट में कुछ महीने पहले ही अपनी एक नई बाइक को लॉन्च की है जिसका नाम Hero Passion XTEC है. इस बाइक की लॉन्च होने से मार्केट में होंडा कंपनी की बाइक की बैंड बजने लगी है. क्योंकि यह बाइक सस्ती कीमत में अच्छी माइलेज के साथ स्मार्ट फीचर्स दे रही है. जिससे भारतीय लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ गई है.

Hero Passion XTEC
Hero Passion XTEC

Hero Passion XTEC बाइक की शोरूम कीमत

Hero Passion XTEC बाइक 2 वेरिएंटस में उपलब्ध है. जिसमे इनकी बेस मॉडल Hero Passion XTEC Drum है. जिसकी शुरआती एक्स शोरूम कीमत 79,638 रूपए है. वही इस बाइक की टॉप मॉडल Hero Passion XTEC Disc है. जिसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 84,438 रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको 2,738 रूपए की मासिक आय देने होंगे.

Hero Passion XTEC बाइक की इंजन क्षमता और सैफ्टी ब्रैक

Hero Passion XTEC बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 113.2cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 7500 rpm पर 9.15 PS की पावर और 5000 rpm पर 9.79 Nm की टार्क जनरेट करता है. साथ ही इस बाइक में सैफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. Hero Passion XTEC बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10L का दिया गया है.

Hero Passion XTEC बाइक की माईलेज व स्मार्ट फीचर्स

जो 1 लीटर पेट्रोल में 68Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देती है. Hero Passion XTEC बाइक में स्मार्ट फीचर्स भी दी गई है. जैसे एकीकृत ब्रेकिंग व्यवस्था, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, Fuel gauge, यूएसबी चार्जिंग, कॉलर के नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • Hero Passion XTEC बाइक 2 वेरिएंटस में उपलब्ध है. जिसकी शुरूआती शोरूम कीमत 79,638 रूपए से लेकर 84,438 रूपए है.
  • Hero Passion XTEC बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10L का है. जो 68Kmpl की शानदार माईलेज देती है.
  • Hero Passion XTEC बाइक में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स दिए गए है. जैसे मिस्ड कॉल, एसएमएस नोटिफिकेशन, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर इत्यादि.