Bajaj Platina 100: बजाज प्लैटिना की बाइक अपने शानदार लुक और बेहतर माइलेज देने के लिए पुरे देश में प्रसिद्ध है. और भारत के आधा से अधिक आवादी ऐसा बाइक चाहते है जो अच्छा माइलेज दे सके कम कीमत में अच्छा लुक के साथ हो ये साड़ी गुण बजाज के प्लैटिना बाइक में उपलब्ध है.

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

अगर आप भी महंगे पेट्रोल से परेशान है और कोई ऐसा बाइक लेना चाहते है जो आपको महज 200 से 300 रूपये में पुरे सप्ताह का काम आसानी से निकाल दे. तो आपको बजाज की प्लैटिना बाइक ले लेनी चाहिए क्यूंकि बजाज की यह बाइक अच्छे सड़कों पर 70kmpl से भी अधिक की माइलेज देने में सक्षम है.

Bajaj Platina 100 की इंजन

अगर आपको बजाज प्लैटिना की यह बाइक पसंद है तो सबसे पहले आपको इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेनी चाहिए. इंजन क्षमता 102 cc की है. 72 kmpl से ऊपर तक की बेहतर माइलेज देने की क्षमता है. 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स है. 117kg की हलकी वजन वाली बाइक है.11 लीटर की मीडियम साइज़ टंकी है.

इसकी एक वेरिएंट है Platina 100 ES Drum – BS6 जिसको कीमत ₹ 65,948 रुपया है. और 4 खुबसूरत कलर ऑप्शन भी है. 7500 के rpm पर 7.79 bhp की अधिकतम पॉवर देता है. एवं 5500 की rpm पर अधिकतम 8.34 Nm की टार्क निकालता है. 5 साल की वारंटी के साथ 75000 Km की स्टैण्डर्ड वारंटी दी जाती है.

हाईलाइट्स

  • Seat Height – 807 mm
  • Ground Clearance – 200 mm
  • Overall Length – 2006 mm
  • Overall Height – 1100 mm
  • Standard Warranty – 5 Year
  • Headlight Type – Halogen Bulb
  • Brake/Tail Light – Halogen Bulb
  • Pass Light – Yes
  • Start Type – Electric Start

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.