भारत में 125 cc के सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली टू व्हीलर बाइक के रूप में शुमार है आज भी भारत के अधिकांस शहरों और गाँव में Hero की स्प्लेंडर बाइक का जलवा कायम है. आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है.हीरो कंपनी की एक सुपर बाइक एक बारे में जो बेहतर माइलेज के साथ कम कीमत में भी मिलती है.

Hero Super Splendor
Hero Super Splendor

सबसे पहले हीरो की इस बाइक के कीमत के बारे में जान लेनी चाहिए इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो ₹ 80,745 रुपया इसकी कीमत है. साथ ही यह EMI पर भी उपलब्ध है. एवं इसके दो वेरिएंट है Super Splendor Drum Alloy जिसकी कीमत ₹ 80,745 रुपया और दूसरा Super Splendor Disc Alloy इसमें डिस्क ब्रेक है तो इसकी कीमत ₹ 84,751 रुपया देनी होगी.

हीरो कम्पनी की यह बाइक 124.7 cc की है. अच्छे सड़कों पर 65kmpl की बेहतरीन माइलेज देती है. 122 kg इस गाड़ी का वेट है. 12 लीटर की तेल टंकी एवं 799 mm का सीट हाईट है. इस बाइक के खरीदने वालों के लिए कंपनी ने पांच खुबसूरत कलर ऑप्शन दिए है. Blazing Red, Glaze Black, Dusky Black, Nexus Blue, एवं Heavy Grey जो काफी प्रसिद्ध कलर है.

साथ ही इसकी इंजन की बात करें तो 7500 के rpm पर 10.72 bhp की अधिकतम पॉवर देता है. एवं 6000 के rpm पर 10.6 नैनो मीटर की टार्क उत्पन्न करता है. 660 किलोमीटर की राइडिंग रेंज कूलिंग सिस्टम के साथ सिलेंडर भी दिया गया है. 1 लीटर की रिजर्व तेल टंकी भी दी गई है.

हाईलाइट्स

  • Displacement – 124.7 cc
  • Mileage – Owner Reported – 55 kmpl
  • Top Speed – 90 Kmph
  • Bore – 52.4 mm
  • Fuel Tank Capacity – 12 litres
  • Fuel Type – Petrol
  • Front Brake Type – Drum
  • Ground Clearance – 180 mm
  • Overall Length – 2042 mm
  • Standard Warranty – 5 Year
  • Odometer – Digital

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.