Honda CB Shine SP125: होंडा ने कुछ समय पहले ही मार्केट में अपनी एक पुरानी बाइक को BS6 इंजन के साथ लॉन्च की है. जिसका नाम Honda CB Shine SP125 है. कंपनी ने इस बाइक पर 6 साल की वारंटी भी दे रखी है. जिससे मार्केट में इस बाइक की और तेजी से बिक्री हो रही है.

Honda CB Shine SP125
Honda CB Shine SP125

Honda CB Shine SP125 बाइक की शोरूम कीमत

Honda CB Shine SP125 बाइक 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें इनकी बेस मॉडल Honda CB Shine SP125 ड्रम ब्रेक है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63,857 रुपए हैं. वहीं इस बाइक की टॉप मॉडल Honda CB Shine SP125 डिस्क सीबीएस है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,960 रुपए है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Honda CB Shine SP125 बाइक की इंजन व माईलेज

Honda CB Shine SP125 बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 124.73cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 7500 rpm पर 10.3 PS की पावर और 5500 rpm पर 10.3 NM की टॉर्क जनरेट करता है. Honda CB Shine SP125 बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1L पेट्रोल में 65Kmpl की माइलेज देती है. वहीं इस बाइक की गियर को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Honda CB Shine SP125 बाइक की एडवांस फीचर्स

Honda CB Shine SP125 बाइक में कुछ अलग फीचर्स भी दिया गया है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था (combined braking system), एनालॉग रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, Fuel gauge, LED हैडलाईट, LED टेललाईट इत्यादि. वही Honda CB Shine SP125 का भारतीय बाजारों में मुकाबला Hero Glamour, Bajaj Dicover 125 जैसे बाइकों से होगा.

हाईलाइट्स

  • Honda CB Shine SP125 बाइक में 124.73cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 10.3PS की पावर और 10.3NM की टॉर्क जनरेट करता है.
  • Honda CB Shine SP125 बाइक 4 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 63,857 रुपए से लेकर 69,960 रुपए तक है.
  • Honda CB Shine SP125 बाइक में 10.5L का फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है. जो 65Kmpl की माईलेज देती है.
  • Honda CB Shine SP125 बाइक का मार्केट में टक्कर Hero Glamour, Bajaj Dicover 125 जैसे बाइकों से होगा.
  • Honda CB Shine SP125 बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स दी गई है. जैसे LED हैडलाईट, LED टेललाईट इत्यादि.