टू व्हीलर के 160cc के नए सेगमेंट में कई कंपनी ने कब्ज़ा जमा लिया है. और उसमें एक और कंपनी की एंट्री हो चुकी है होंडा जी हाँ Honda कंपनी की एक नई बाइक Honda SP 160 की एंट्री भारतीय बाज़ार में हो चुकी है और यह अपने फीचर्स के दम पर अच्छे-अच्छे बाइक को पसीना छुड़ा देगी.

जान लीजिये क्या होगी Honda SP 160 की कीमत
अगर Honda SP 160 बाइक की बात करें तो यह बाइक की कीमत Rs.1.12 लाख रूपये होने वाली है. साथ ही इसकी इंजन क्षमता 152 cc की होने वाली है. डिस्क ब्रेक के साथ इस बाइक की एंट्री होने वाली है. वहीँ दोनों पहिये में ट्यूबलेस टायर भी रहेंगे. इसका एक वेरिएंट है जिसका नाम Honda SP160 STD है जिसकी कीमत Rs.1,12,000 रूपये है.
होंडा कम्पनी के इस बाइक में 5 गियर ट्रांसमिशन स्पीडोमीटर डिजिटल के साथ ट्रिपमीटर भी डिजिटल दिए जायेंगे. सिर्फ सेल्फ से यह बाइक स्टार्ट की जायेगी. इंजन टाइप bs6-2.0 दिया गया है. यह बाइक सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. सभी लाइट LED दिया रहेगा. अगर आप इस साल कोई बाइक लेना चाहते है तो आपके लिए Honda SP 160 बेहतर साबित हो सकता है.
हाईलाइट्स
- Headlight – LED
- Turn Signal Lamp – LED
- Drive Type – Chain Drive
- Brakes Front – Disc
- Tyre – Tubeless
- Speedometer – Digital
- Tripmeter – Digital
- Displacement – 152 cc
- Emission Type – bs6-2.0