TVS Jupiter 110 ZX: TVS कंपनी की स्कूटर को मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योंकि इस कंपनी की स्कूटर सस्ती कीमत में शानदार माइलेज और अच्छी फीचर्स देती है. जो आम लोगों के लिए बहुत ही अच्छा रहती है. वही कंपनी ने अपनी चहेतों के लिए कुछ दिन पहले ही एक नई स्कूटर को लॉन्च की है. जिसका नाम TVS Jupiter 110 ZXt है.

 TVS Jupiter 110 ZX
TVS Jupiter 110 ZX

TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर की शोरूम कीमत

TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर Starlight Blue और ऑलिव गोल्ड कलर में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 84,468 रुपए हैं. वही इस स्कूटर की ऑन रोड प्राइस कीमत 97,568 रुपए हैं. जो EMI पर भी मिलता है. अगर आप TVS Jupiter ZX KE वैरिएंट Drum स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से 2813 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

TVS Jupiter 110 ZX की इंजन क्षमता

TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर में सिंगल सिलेंडर के साथ 109.7cc का 4 stroke, CVTi, fuel injection दी गई हैं. जो 7500 rpm पर 7.88 PS की पावर और 5500 rpm पर 8.8 NM की टॉर्क जनरेट करती है. साथ ही TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में 130 मिमी का ड्रम ब्रैक दिया गया है. और वही इसके दोनों चक्को में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है.

TVS Jupiter 110 ZX की माईलेज व स्मार्ट फीचर्स

TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर में 6 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी गई हैं. जो 62Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. साथ ही TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग व्यवस्था, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिक्की लाइट (Dicky Light), बाहरी ईंधन भरना, शटर लॉक, डिजिटल घड़ी, LED Tail Light इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • TVS Jupiter 110 ZX की शोरूम कीमत 84,468 रुपए है. जबकि वही इनकी ऑन रोड कीमत 97,568 रुपए है.
  • TVS Jupiter 110 ZX में सैफ्टी के लिए में 6 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है. जो 62Kmpl की शानदार माईलेज देती है.
  • TVS Jupiter 110 ZX स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स भी दी गई है. जैसे ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, LED Tail Light इत्यादी.