Site icon APANABIHAR

हुआ लॉन्च TVS Jupiter 110 ZX, मिलेगी एडवांस ड्रम कनेक्टेड टेक्नोलॉजी

TVS Jupiter ZX

TVS Jupiter ZX

TVS Jupiter ZX: दोस्तों दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी TVS ने एक बहुत ही शानदार स्कूटर लॉन्च किया है. जिसका नाम TVS Jupiter 110 ZX है. कंपनी इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक के साथ नए डिजाईन और नए नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस स्कूटर की कीमत 82,133 रूपए रखी गई है. जो की इस स्कूटर का शोरूम प्राइस है.

TVS Jupiter ZX

TVS Jupiter ZX स्कूटर की कीमत और इंजन और माइलेज

TVS Jupiter 110 ZX को EMI पर भी दिया जा रहा है. इस स्कूटर में 109.7cc का फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. जो 7500 RPM पर 7.88 पॉवर का BHP और 5500 RPM पर 8.8 का NM टार्क उत्पन करता है. साथ ही इस TVS Jupiter ZX स्कूटर की दोनों पहिया में ड्रम ब्रेक दिया गया है. माइलेज की बात करे तो यह TVS स्कूटर 62 kmpl की शानदार माइलेज देती है.

TVS Jupiter ZX स्कूटर की सीट

TVS Jupiter ZX स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों की सुविधा दिया गया है. साथ ही इस स्कूटर में सिंगल सीट दिए गए है. वही इस TVS Jupiter ZX स्कूटर की लम्बाई 1834 mm और चौराई 650 mm और उचाई 1115 mm दिए गए है. साथ ही 6 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता दिए गए है. और 1275 mm की व्हीलबेस इस लॉन्च हुई स्कूटर में दिए गए है.

TVS Jupiter ZX स्कूटर का वजन और फीचर्स और रंग

इस स्कूटर का वजन 107 kg का दिया गया है. वही इस शानदार स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, डिजिटल शटर लॉक, डिजिटल घड़ी, जैसे नए फीचर्स दिए गए है. कंपनी फ़िलहाल इस TVS Jupiter ZX को Royal Wine, Starlight Blue के 2 रंगों में लॉन्च किया है.

वेरिएंट की अतिरिक्त विशेषताएं

Exit mobile version