Site icon APANABIHAR

Yamaha ने लॉन्च की नई बाइक देगी Royal Enfield बुलेट को टक्कर, देती है 62kmpl की बेहतरीन माइलेज, फीचर्स जानने के बाद खरीदने का करेगा मन

Yamaha XSR155

Yamaha XSR155

अगर आप कोई दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे है और आपके पास बजट नहीं है तो अब आपको टेंसन लेने की जरूरत नहीं है क्यूंकि क्यूंकि आज हम आपके लिए लेकर आये है Yamaha कंपनी की एक धांसू बाइक आपके बिच में जिसका लुक और फीचर्स जानने के बाद खरीदने का करेगा आपका मन चलिए जानते है इस बाइक के धांसू फीचर्स के बारे में….

Yamaha XSR155

Yamaha XSR155 की दमदार इंजन

दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे है वो यामाहा कंपनी की है. उसका नाम Yamaha XSR155 है. यह बाइक की इंजन क्षमता 155 cc की दी गई है. अच्छे सड़कों पर 60kmpl से अधिक की माइलेज देने में सक्षम है. डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर दिया जाता है. इसकी एक वेरिएंट है Yamaha XSR155 STD जिसकी कीमत Rs.1,40,000 लाख रुपया है.

10000 के rpm पर अधिकतम 19.3 PS की पॉवर देता है यामाहा की यह बाइक साथ में 14.7 Nm की टार्क निकालता है. अगले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया हुआ रहेगा. तेल टंकी की क्षमता 10 लीटर की दी गई है. और कंपनी के तरफ से लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों की माने तो अक्टूबर 2023 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है.

हाईलाइट्स

  • Displacement – 155 cc
  • Max Power – 19.3 PS @ 10000 rpm
  • Front Brake – Disc
  • Rear Brake – Disc
  • Tripmeter – Digital
  • Tachometer – Digital
  • Gear Box – 6-Speed
  • Compression Ratio – 11.6:1
  • Headlight – LED

Exit mobile version