अगर आप कोई दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे है और आपके पास बजट नहीं है तो अब आपको टेंसन लेने की जरूरत नहीं है क्यूंकि क्यूंकि आज हम आपके लिए लेकर आये है Yamaha कंपनी की एक धांसू बाइक आपके बिच में जिसका लुक और फीचर्स जानने के बाद खरीदने का करेगा आपका मन चलिए जानते है इस बाइक के धांसू फीचर्स के बारे में….

 Yamaha XSR155
Yamaha XSR155

Yamaha XSR155 की दमदार इंजन

दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे है वो यामाहा कंपनी की है. उसका नाम Yamaha XSR155 है. यह बाइक की इंजन क्षमता 155 cc की दी गई है. अच्छे सड़कों पर 60kmpl से अधिक की माइलेज देने में सक्षम है. डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर दिया जाता है. इसकी एक वेरिएंट है Yamaha XSR155 STD जिसकी कीमत Rs.1,40,000 लाख रुपया है.

10000 के rpm पर अधिकतम 19.3 PS की पॉवर देता है यामाहा की यह बाइक साथ में 14.7 Nm की टार्क निकालता है. अगले पहिये में डिस्क ब्रेक दिया हुआ रहेगा. तेल टंकी की क्षमता 10 लीटर की दी गई है. और कंपनी के तरफ से लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों की माने तो अक्टूबर 2023 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है.

हाईलाइट्स

  • Displacement – 155 cc
  • Max Power – 19.3 PS @ 10000 rpm
  • Front Brake – Disc
  • Rear Brake – Disc
  • Tripmeter – Digital
  • Tachometer – Digital
  • Gear Box – 6-Speed
  • Compression Ratio – 11.6:1
  • Headlight – LED

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.