Mahindra XUV200: दोस्तों मशहुर कार निर्माता कंपनी Mahindra के वाहनों को देश के लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. जिसके साथ ही Mahindra बहुत जल्द ही एक शानदार कार लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम Mahindra XUV200 है.

Also read: Don’t wait long for Mahindra Scorpio, buy SUV today at just 4 lakhs

Mahindra XUV200
Mahindra XUV200 Car

Mahindra XUV200 कार की कीमत

Mahindra XUV200 कार का लुक बहुत ही बढ़िया दिए जायेंगे. साथ ही फीचर्स भी सभी नए और बबाल दिए जायेंगे. Mahindra XUV200 कार की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ठोस जानकारी नही दिया है. साथ ही महिंद्रा XUV200 में dual airbags, ABS with EBD, Hill start assist, reverse parking camera, touchscreen infotainment, जैसे नए फीचर्स के साथ मिलने की संभावना है.

Also read: Kia’s luxury car launched in a new avatar, with stunning features and exterior changes.

Mahindra XUV200 कार की माइलेज

Mahindra XUV200 कार की कीमत 5 लाख से लेकर 8 लाख तक हो सकते है. साथ ही EMI और फाइनेंस जैसे सेवाओ का सुविधा भी मिल सकता है. माइलेज को लेकर बताया गया है. की यह Mahindra XUV200 की लॉन्च होने वाली कार 28 से 30 kmpl तक की शानदार माइलेज दे सकेगी.

Also read: The powerful SUV from Tata is miles ahead of Brezza, not just in looks but also in mileage.

Mahindra XUV200 कार की इंजन और फीचर्स

Mahindra XUV200 कार में 2 तरह के इंजन दिए जा सकते है. पहला 1.2-litre turbo-petrol engine जो 110 hp और 200 Nm का टॉर्क उत्पन करेगा. दूसरा 1.5-litre diesel engine जो 115 एचपी और  300 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करेगा.

Also read: Massive Discounts on Jeep SUVs: Unbelievable Offers That Will Amaze You, Discover the Deals Now