Mahindra XUV200: दोस्तों मशहुर कार निर्माता कंपनी Mahindra के वाहनों को देश के लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. जिसके साथ ही Mahindra बहुत जल्द ही एक शानदार कार लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम Mahindra XUV200 है.

Mahindra XUV200 कार की कीमत
Mahindra XUV200 कार का लुक बहुत ही बढ़िया दिए जायेंगे. साथ ही फीचर्स भी सभी नए और बबाल दिए जायेंगे. Mahindra XUV200 कार की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ठोस जानकारी नही दिया है. साथ ही महिंद्रा XUV200 में dual airbags, ABS with EBD, Hill start assist, reverse parking camera, touchscreen infotainment, जैसे नए फीचर्स के साथ मिलने की संभावना है.
Mahindra XUV200 कार की माइलेज
Mahindra XUV200 कार की कीमत 5 लाख से लेकर 8 लाख तक हो सकते है. साथ ही EMI और फाइनेंस जैसे सेवाओ का सुविधा भी मिल सकता है. माइलेज को लेकर बताया गया है. की यह Mahindra XUV200 की लॉन्च होने वाली कार 28 से 30 kmpl तक की शानदार माइलेज दे सकेगी.
Mahindra XUV200 कार की इंजन और फीचर्स
Mahindra XUV200 कार में 2 तरह के इंजन दिए जा सकते है. पहला 1.2-litre turbo-petrol engine जो 110 hp और 200 Nm का टॉर्क उत्पन करेगा. दूसरा 1.5-litre diesel engine जो 115 एचपी और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करेगा.