Yamaha MT 15 V2: मार्केट में Yamaha कंपनी की बाइक को भारतीय युवाओं द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योंकि यह कंपनी भारतीय युवाओं के लिए हरेक साल अपनी कोई ना कोई नई वाहन को लॉन्च करती रहती है. वही कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपनी एक धांसू इंजन वाली बाइक को लॉन्च की थी. जिसका नाम Yamaha MT 15 V2 है. जिसे भारतीय लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

Yamaha MT 15 V2 बाइक की शोरूम कीमत

Yamaha MT 15 V2 बाइक 2 वेरिएंट और 6 कलरों में उपलब्ध है. जिसमें इनकी बेस मॉडल Yamaha MT 15 V2 STD है. जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 1,66,400 रुपए हैं. वहीं इनकी टॉप मॉडल Yamaha MT 15 V2 डीलक्स है. जिसकी शोरूम कीमत 1,71,200 रुपए है. जो EMI पर भी मिलता है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको 5,660 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Yamaha MT 15 V2 बाइक की तगड़ी इंजन व शानदार माईलेज

Yamaha MT 15 V2 बाइक में 155cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 10,000 rpm पर 18.4 PS की पावर और 7500 rpm पर 14.1 NM की टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही Yamaha MT 15 V2 बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. वही इस बाइक में 10L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 56.87Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है.

Yamaha MT 15 V2 बाइक की स्मार्ट फीचर्स

Yamaha MT 15 V2 बाइक में स्मार्ट फीचर्स भी दिया गया हैं. जैसे सिंगल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, LED Tail Light, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज (Digital Fuel Gauge) इत्यादि. वहीं Yamaha MT 15 V2 बाइक का भारतीय बाजारों में मुकाबला KTM 390 Duke, Yamaha XSR 155 जैसे बाइकों से होगा.

हाईलाइट्स

  • Yamaha MT 15 V2 बाइक 2 वेरिएंट और 6 नए कलरों में उपलब्ध है. जिसकी शोरूम कीमत 1,66,400 रुपए से लेकर 1,71,200 रुपए है.
  • Yamaha MT 15 V2 बाइक में 155cc का BS6 इंजन दी गई है. जो 18.4 PS की पावर और 14.1 NM की टॉर्क उत्पन करता है.
  • Yamaha MT 15 V2 बाइक का मार्केट में मुकाबला KTM 390 Duke से होगा.