भारत में एक से एक झकास लुक वाली कार बाइक और स्कूटर है आज के इस समय में हम बात करने वाले है काफी पुराना और शानदार कार के बारे में जो की महिंद्रा कंपनी की है दरअसल वो कार कोई और नहीं बल्कि महिंद्रा की बोलेरो कार है. चलिए जानते है इसके बारे में कम्पनी ने इसे नए लुक में बाज़ार में उतारा है.

Mahindra Bolero
Mahindra Bolero

आज भी कई लोगों की पहली पसंद बनी हुई है महिंद्रा की बोलेरो कार अगर इस गाड़ी की इंजन क्षमता की बात की जाए तो यह गाड़ी 1493 cc की है. वहीँ 16.0 kmpl की माइलेज देती है और इसका फ्यूल टाइप डीजल है जबकि गियर बॉक्सिंग मैन्युअल है एवं ड्राइव टाइप RWD है. और इसका इंजन टाइप mHAWK75 BSVI है.

महिंद्रा बोलेरो की यह गाड़ी 3600 के rpm पर अधिकतम 74.96bhp की पॉवर देता है जबकि 1600-2200rpm पर मैक्सिमम 210Nm की Torque निकालता है. इस गाड़ी में Turbo Charger का सिस्टम दिया गया है.और अधिकतम स्पीड की बात करें तो महिंद्रा की इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 125.67kmph की अधिकतम स्पीड दे सकती है.

साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरूआती प्राइस Rs.9.78 लाख रुपया है. एवं टॉप मॉडल की कीमत 10.79 lakh रुपया है. जो की आम लोगों के बजट में बिलकुल फिट बैठने वाली है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Valve Configuration – DOHC
  • Fuel Supply System – CRDi
  • Clutch Type – Single Plate Dry
  • Diesel Fuel Tank Capacity – 60.लीटर
  • Diesel Highway Mileage – 17.36
  • Top Speed (Kmph) – 125.67
  • Rear Brake Type – drum
  • Front Brake Type – disc

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.