Suzuki Access 125: दोस्तों पिछले कई दिनों से मार्केट में नई स्कूटर की डीमांड बढ़ने लगी है. जिसके चलते सभी स्कूटर निर्माता कंपनी अपनी पुरानी स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च कर रही है. वही दिग्गज स्कूटर निर्माता कंपनी Suzuki ने भी अपनी एक पुरानी स्कूटर Suzuki Access 125 को नया वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. जिसे लोगों द्वारा पहले से ही काफी ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है.

Also read: New model of Bajaj Platina will be launched on the New Year, find out today about price and mileage details.

REHJJ
Suzuki Access 125

नए वेरिएंट Suzuki Access 125 की शोरूम कीमत

कंपनी ने Suzuki Access 125 स्कूटर को 4 अगस्त 2023 को एक नया डुअल-टोन कलर में लॉन्च करेगा. जिसका नाम पर्ल शाइनिंग बेज व्हाइट रंग है. जो इस स्कूटर को काफी ही ज्यादा आकर्षित बना देगी. वही भारत में Suzuki Access 125 स्कूटर की नए वेरिएंट की शुरआती शोरूम कीमत लगभग 90000 रूपए होगी. जो आपको EMI पर भी उपलब्ध मिलेगा.

Also read: Maruti gets a jolt! Renault Kwid to come in a new look, changes in features too

Suzuki Access 125 स्कूटर की इंजन क्षमता

Suzuki Access 125 स्कूटर के नए वेरिएंट में भी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पहले स्कूटर की तरह नए वेरिएंट की स्कूटर में भी 124cc का 4- स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दी जायेगी. जो 6750 rpm पर 8.7 PS की पावर और 5500 rpm पर 10 Nm की टार्क जनरेट उत्पन करेगी. वही Suzuki Access 125 स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रैक और रियर में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया जायेगा.

Also read: Maruti Suzuki’s competition, Kia’s luxurious car, learn about its price and features.

Suzuki Access 125 स्कूटर की माईलेज व फीचर्स

Suzuki Access 125 स्कूटर में 5L का फ्यूल टैंक क्षमता दी जायेगी. जो 60Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज दे सकती है. वही Suzuki Access 125 स्कूटर में कई तरह के नए फीचर्स दी जायेगी. जैसे Bluetooth मोबाइल कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल (Incoming Calls), एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल इत्यादी.

Also read: Tata’s New Car with Brand Features and Powerful Engine Raises Questions for Maruti in an Evolving Avatar.

हाईलाइट्स

  • Suzuki Access 125 स्कूटर की नए वेरिएंट को 4 अगस्त को लॉन्च की जायेगी.
  • नए वेरिएंट Suzuki Access 125 की शोरूम कीमत लगभग 90000 रूपए होगी.
  • Suzuki Access 125 स्कूटर में 124cc का एयर कुल्ड इंजन दी जायेगी. जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm की टार्क जनरेट करेगी.