होंडा कंपनी ने हाल के दिनों में ही एक डाटा शेयर किया है और बताया है की होंडा की स्कूटर जी हाँ Honda Activa 6G H Smart स्कूटर अधिक लोकप्रिय होती जा रही है इसे लोग खूब खरीद रहे है. यह स्कूटर काफी पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च की है. और सबसे अच्छी बात यह है की यह बहुत कम कीमत मात्र ₹11,000 रूपये में आप इसे खरीद सकते है.

60Kmpl की देगी बेहतरीन माइलेज
अगर हम Honda Activa 6G H Smart की फीचर्स के बारे में बात करें तो यह स्कूटर मार्केट में खूब फेमस है. इसकी इंजन क्षमता 109.51 cc की है. अच्छे सड़क पर 65kmpl की बेहतर माइलेज देने में सक्षम है. ड्रम ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है. 8000 की rpm पर अधिकतम 7.84 PS की पॉवर देता है.
एवं 5500 की rpm पर 8.90 Nm की अच्छी Torque निकालता है. 5.3 लीटर की छोटी साइज़ में तेल टंकी दिया गया है. जबकि होंडा कम्पनी के यह स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक का सिस्टम भी दिया गया है. एवं Honda Activa 6G H Smart की यह स्कूटर सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी घड़ी, कैरी हुक इत्यादि.
मात्र ₹11,000 रुपया में खरीदे Honda Activa 6G H Smart
देखिये वैसे अगर आप Honda Activa 6G H Smart को शोरूम से खरीदते है तो इसकी कीमत आपको ₹82,234 रुपया से लेकर टॉप मॉडल की प्राइस ₹95,369 रूपये देनी पर सकती है वहीँ आप EMI पर खरीदेंगे तो आपको मात्र ₹11,000 रुपया डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना है उसके बाद 9% ब्याज की दर से महीने में 3 साल तक ₹2,710 रूपये जमा करना होगा.