BMW G 310 R: दोस्तों मार्केट में दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी BMW ने अपनी एक पुरानी बाइक BMW G 310 R को नए पेंट थीम के साथ फिर से भारतीय बाजारों में पेश की है. जो भारत में KTM 390 ड्यूक और Honda CB300R से मुकाबला करेगा. कंपनी ने BMW G 310 R को 4 नए कलरो में पेश किया है. जिसमें ट्रिपल ब्लैक, पैशन, स्पोर्ट और नई जोड़ी गई पैशन थीम कलर शामिल है.

BMW G 310 R
BMW G 310 R

BMW G 310 R बाइक की शोरूम कीमत

BMW G 310 R बाइक को नया लुक के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है. जो सभी बाइक से अलग देखने में लगता है. भारत में BMW G 310 R बाइक 1 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको 8,801 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

BMW G 310 R बाइक की तगड़ी इंजन

BMW G 310 R बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 313cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 9500 rpm पर 34 PS की पावर और 7500 rpm पर 28 NM का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही BMW G 310 R बाइक में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिया में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वही इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता भी दिया गया है.

BMW G 310 R बाइक की एडवांस फीचर्स

जो 1 लीटर पेट्रोल में 32.46Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. साथ ही BMW G 310 R बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिया गया है. जैसे डुअल चैनल एबीएस (Dual Channel ABS), DRLs, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र (Digital Distance Meter), Fuel gauge, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल साधन कंसोल इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • BMW G 310 R बाइक अपनी 313cc की धासुं इंजन से KTM 390 ड्यूक और Honda CB300R को देगी कड़ी टक्कर.
  • BMW G 310 R बाइक की शोरूम कीमत 2.85 लाख रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है.
  • BMW G 310 R बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 11लीटर का है. जो 32.46Kmpl की माईलेज देती है.