Yamaha YZF R3: दोस्तों पिछले कई सालों से Yamaha कंपनी की बाइको को भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योंकि कंपनी हर साल अपने चहेतों के लिए कोई ना कोई नई बाइक को लॉन्च करती रहती है. वही कंपनी ने इस साल भी भारतीय युवाओं के लिए अपनी एक धांसू बाइक को लांच करने वाली हैं. जिसका नाम Yamaha YZF R3 है.

Also read: First in the Country: Electric Bike Launched with Impressive 221KM Range and Incredible Speed, Featuring Unique Attributes

Yamaha YZF R3
Yamaha YZF R3

यह भी पढ़े – मार्केट में Bajaj Pulsar NS160 बाइक की खूबियां मचा रही है तहलका, जाने क्या है इस बाइक की खासियत

Also read: Get ready to roar! BMW’s magnificent bike, know about the price and powerful engine.

Yamaha YZF R3 बाइक की शोरूम कीमत

जानकारी के मुताबिक Yamaha YZF R3 बाइक को दिसंबर 2023 में लॉन्च कर दी जाएगी. हालांकि इस न्यूज़ में हम इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारियां देने वाले है. सबसे पहले बात करें Yamaha YZF R3 बाइक की कीमत के बारे में तो इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3,51,680 रुपए होंगे. जो लॉन्च होने के बाद थोड़ा बढ़ या घट भी सकता है.

Also read: Honda Activa available at just 11,000 rupees! People are buying it in abundance… Check out its details along with the price.

Yamaha YZF R3 की इंजन क्षमता

Yamaha YZF R3 बाइक में 321cc का Liquid cooled, 4-stroke, 4-valve, DOHC का इंजन दिया जा सकता है. जो 10750 rpm पर 42 PS की पावर और 9000 rpm पर 29.6 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है. और वही Yamaha YZF R3 बाइक में 14L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया जा सकता है.

Also read: Who is the best at the lowest price, test it yourself

यह भी पढ़े – Bajaj Pulsar समेत Appache को मार्केट से गायब करने के लिए बाज़ार में दस्तक दे चुकी है TVS की दमदार बाइक देगी 72kmpl का माइलेज जान लीजिये फीचर्स

Yamaha YZF R3 बाइक की माईलेज व फीचर्स

जो 1 लीटर पेट्रोल में 35Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज दे सकती हैं. साथ ही Yamaha YZF R3 बाइक में कुछ खास फीचर्स भी दिया जा सकता है. जैसे डुअल चैनल एबीएस (Dual channel ABS), LED Tail Light, डिजीटल रफ़्तार मीटर,डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, Fuel gauge, एनालॉग टेकोमीटर इत्यादि.