Honda Gold Wing Tour: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने मार्केट में लॉन्च किया Honda Gold Wing Tour. बाइक की बेहतरीन लुक और एडवांस फीचर्स के हिसाब से इनकी कीमत भी थोड़ी अधिक है. जो आम लोगों के बजट में उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़े – मार्केट में Yamaha XSR 155 की एंट्री हुई तो पापा की परियां बोली…
Honda Gold Wing Tour की तगड़ी इंजन
Honda Gold Wing Tour बाइक 1 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 39.16 लाख रुपए हैं. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको 1,19,035 रुपए की मासिक आय देने होंगे. साथ ही Honda Gold Wing Tour बाइक की कीमत के हिसाब से इनकी इंजन भी तगड़ी दी गई है. यानी कि इस बाइक में 1833cc की तगड़ी इंजन दी गई है.
Honda Gold Wing Tour की सैफ्टी
जो 5500 rpm पर 126.4 PS की पावर और 4500 rpm पर 170 Nm की टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही Honda Gold Wing Tour बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं Honda Gold Wing Tour बाइक में 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 14 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है.
यह भी पढ़े – KTM को मार्केट से बाहर करने आ गई Hero की ये धांसू बाइक, मिलेगी पावरफुल इंजन
Honda Gold Wing Tour की खास फीचर्स
Honda Gold Wing Tour बाइक की कीमत के हिसाब से इसमें फीचर्स भी बहुत तगड़ा दिया गया है. जैसे डुअल चैनल एबीएस, DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मार्गदर्शन, एडजस्टेबल विंडशील्ड, LED Tail Light, एनालॉग रफ़्तार मीटर, ड्यूल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, आइडलिंग स्टॉप, इत्यादि.
हाईलाइट्स 👇👇👇
- Honda Gold Wing Tour की क्षमता 6 बुल्लेट बाइक के बराबर है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की यह बाइक की इंजन क्षमता 1,833 cc की है.
- Honda Gold Wing Tour बाइक की कीमत 39.16 लाख रूपए है. और यह बाइक EMI पर भी उपलब्ध है.
- Honda Gold Wing Tour बाइक में सैफ्टी फीचर्स के रूप में इसमे एक एयरबैग भी दिया गया है.