Maruti Alto: सभी ऑटो कंपनी अच्छे माइलेज देने वाली सस्ते कार और बाइक को लॉन्च करने पर अधिक ध्यान देती है. अगर आप भी कोई ऐसे कार या बाइक ढूंढ रहे है जो कम कीमत में बेहतर माइलेज दे सके तो समझ लीजिये Maruti कंपनी ने आपकी इस तलाश को पूरी कर दिया है कम कीमत में अच्छा माइलेज देने वाला चार को लॉन्च कर दिया है.
दरअसल हम बात कर रहे है Maruti Alto 800 के बारे में जिसे अब कम्पनी पूरी तरह खत्म करने वाली है और इसके बदले में Maruti Alto K10 का New Edition Model लॉन्च करने वाली है. वो भी बिलकुल कम कीमत में आपको मिलने वाली है. चलिए जानते है इसके बारे में….
Maruti Alto K10 की अगर बात की जाय तो इस कार की इंजन क्षमता 998 cc की है. यह फॅमिली 5 सीटर कार है. इसमें दोनों गियर बॉक्स दिया गया है मैन्युअल और ऑटोमैटिक साथ ही फ्यूल टाइप CNG और पेट्रोल दोनों दिया गया है. अगर इसकी कीमत की बात की जाय तो इसकी बेस मॉडल की प्राइस Rs. 3.99 रुपया है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 5.96 Lakh रुपया है.