Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS: दोस्तों पिछले कई सालो से बजाज की बाइकों को शानदार माइलेज देने वाली बाइक कहा जाता है. क्योंकि इस कंपनी की बाइक कम बजट में अच्छी माइलेज देती है. जीसे भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. वही Bajaj कंपनी ने मार्केट में कुछ महीने पहले ही अपनी एक शानदार माइलेज देने वाली बाइक को लांच किया था. जिसका नाम Bajaj Platina 110 है.

Also read: Cars Launched in November 2023: A Glimpse of the Latest Vehicles Debuting in the Domestic Market, Take a Look and Choose Your Favorite

Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS

यह भी पढ़े – बाप रे बाप! Hero Splendor की इस बाइक को खरीदने के लिए शोरूम पर मची होड़, मात्र ₹13,000 में मिल रही है 80kmpl की माइलेज देने वाली बाइक

Also read: New Electric Car Even Cheaper Than Tata Nano, Know the Price and Mileage and Rush to Buy!

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की शोरूम कीमत

Bajaj Platina 110 ABS बाइक 1 वेरिएंट और 3 कलरो में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 79,821 रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको 2736 रुपए की मासिक आय देने होंगे. Bajaj Platina 110 ABS बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 115.45cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.4PS की पावर और 9.81NM की टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Also read: Test ride of Himalayan 450 begins, delivery will be available after booking for so many days.

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की शानदार माईलेज

Bajaj Platina 110 ABS बाइक की इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. और वही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. Bajaj Platina 110 ABS बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10.5 लीटर का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 70 Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज देती है. वही इस बाइक की अधिकतम स्पीड 115Kmph की है.

Also read: Hyundai Sells a Total of 65,801 Cars in November, Experiences Only a Modest Increase in Exports

यह भी पढ़े – 70 kmpl की बेहतरीन माइलेज के साथ Yamaha फिर से लॉन्च करेगा NEW Yamaha RX100 बाइक, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Bajaj Platina 110 ABS बाइक में एडवांस फीचर्स भी दिया गया है. जैसे सिंगल चैनल एबीएस (Single Channel Abs), DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital Instrument Cluster), हैलोजन हैडलैंप (Halogen Headlamps), बल्ब टेललाइट(Bulb Taillight), इत्यादि. साथ ही Bajaj Platina 110 ABS बाइक का मार्केट में सीधा मुकाबाला Hero Splendor Plus, Honda Shine 100 जैसे बाइको से होगा.