Site icon APANABIHAR

Happy Holi 2021: होली पर बरतें ये सावधानियां, कोरोना रहेगा दूर आप रहेंगे सेफ

blank 40

महामारी के बढ़ते संक्रमण मामलों की संख्या को देखते हुए सरकार एक बार फिर देशवासियों को होली पर कुछ नई एहतियात और निर्देशों का पालन करने की सलाह दे सकती है।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ वायरस का नया स्ट्रेन डॉक्टरों के लिए अब भी चिंता का कारण बना हुआ है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

ऐसे में होली के उत्सव के दौरान थकान से लेकर, सिरदर्द, नाक बहने, खांसी, गले में खराश, बुखार आदि जैसे लक्षणों के रूप में सामने आने वाली इस समस्या से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बरती गई कुछ सावधानियां ही आपको इस जानलेवा संक्रमण और टेंशन से दूर रख सकती हैं।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये सावधानियां।

परिवार के सदस्यों के साथ ही खेलें होली-
महामारी के इस दौर में जब आप यह नहीं जानते कि कौन व्यक्ति आपको कोरोना संक्रमण दे सकता है तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपने परिवार के लोगों या उन दोस्तों के साथ होली खेलें जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं।

शरीर के इन अंगों पर रंग लगाने से बचें-
आंखों, मुंह और नाक के पास रंग लगाने या लगवाने से बचें। कोरोना शरीर के इन्हीं अंगों के द्वारा आपको अपना शिकार बनाता है।

रेन डांस या पूल पार्टी से बचें-
होली पर की जगह रेन डांस या पूल पार्टी का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते ऐसा करने से बचें। इस साल होली सूखे रंगों से ही खेलें।

भीड़भाड़ से रहें दूर-
होली खेलने के लिए भीड़भाड़ वाली या छोटी जगह की बजाय एक खुला मैदान चुनें। होली खेलने से पहले एक बार अपने चेहरे और हाथों को अच्छी तरह से धो लें।होली खेलने के बाद नहाने के लिए एंटीसेप्टिक साबुन का ही प्रयोग करें।

सूखी होली खेलें-
सूखी होली आपको संक्रमण से बचाने में कारगर हो सकती है।

सेनेटाइजर का करें इस्तेमाल-
अगर बाहर से लोग आपके साथ होली खेलने आ रहे हैं तो उन्‍हें सेनेटाइजर इस्‍तेमाल करने को दें।

Exit mobile version