Mahindra XUV 300 SUV: दोस्तों दिग्गज कंपनी महिंद्रा के द्वारा एक शानदार कार बहुत जल्द देश के मार्केटो में लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम Mahindra XUV 300 SUV है. कंपनी इस शानदार कार लौन्चिंग को लेकर कहा है. की यह महिंद्रा SUV साल 2024 के March तक भारतीय बाजारों के शोरूम में पेश कर दिए जाएंगे. साथ ही Mahindra कंपनी इस लॉन्च होने वाली कार की लुक को लेकर कहा है.

यह भी पढ़े:- मार्केट में आने वाली है Toyota की एमपीवी और एक एसयूवी कारे, सामने आई लॉन्च डेट
Mahindra XUV 300 SUV कार की कीमत और लौन्चिंग डेट
Mahindra XUV 300 SUV का लुक लक्ज़री दिया जायेगा. फीचर्स को लेकर कहा है. की इस महिंद्रा कार में एडवांस और ब्रांडेड फीचर्स दिए जाएंगे. कीमत की बात करे तो कंपनी ने जानकारी दिया है. की इस Mahindra XUV 300 SUV की कीमत 8.41 लाख से लेकर 14.60 लाख तक रखे जाएंगे. जो की इस लॉन्च होने वाली कार का शोरूम कीमत होगी. वही इस SUV में मिलता है कुल 32 सेफ्टी फीचर्स हैं सेफ्टी फीचर्स,
Mahindra XUV 300 SUV कार की माइलेज और इंजन
Mahindra XUV 300 SUV को खरीदने के लिए EMI की सुविधा भी दिया जा सकता है. वही इस 2024 में लॉन्च होने वाली कार की माइलेज को लेकर कंपनी ने बताया है. की यह कार पुरे 25 kmpl तक माइलेज दे सकेगी. साथ ही इस Mahindra XUV 300 SUV में 1197 cc से लेकर 1497 cc तक पावरफुल इंजन दिए जाएंगे. जो 130 पॉवर की PS और 230 पॉवर की NM पिक टॉर्क उत्पन करेगा.
यह भी पढ़े:- Maruti ने लॉन्च किया सबसे सस्ती Maruti Alto K10 कार, फीचर्स और कीमत देख हर कोई खरीदेगा यह कार
Mahindra XUV 300 SUV कार की सीट और फीचर्स
Mahindra XUV 300 SUV में बैठने के लिए 5 सीट दिए जायेंगे. साथ ही यह SUV कार पेट्रोल और डीजल दोनों पर चलेगी. और इस कार में मिलने वाली फीचर्स की बात करे तो इस Mahindra XUV 300 SUV कार में 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा, दरवाज़ों की संख्या, डिस्क ब्रेक, एयरबैग, मोबाइल कनेक्टविटी, साउंड सिस्टम, एयर कंडीशनर जैसे नए और ब्रांडेड फीचर्स दिए जायेंगे.