Site icon APANABIHAR

इस SUV में मिलता है कुल 32 सेफ्टी फीचर्स हैं सेफ्टी फीचर्स, साथ में लेवल-2 ADAS भी मिलेगा

Kia seltos Facelift

Kia seltos Facelift

Kia seltos Facelift: अभी से कुछ दिन पहले ही Kia seltos Facelift लॉन्च हुआ है. तब से यह मार्केट में तहलका मचा रहा है. जिसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है. जो की इसके टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये है. और यही इसकी एक्स शोरूम कीमत भी है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासीयत है की इसमें फीचर्स भर भर कर दिया गया है.

Kia seltos Facelift

यह भी पढ़ें : 360 Camera Cars: भारी भीड़ व ट्रैफिक में कार फसने की टेंसन हुई खत्म, घर लाए ये एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां

दोस्तों Kia seltos Facelift में ADAS सबसे बड़ा अपडेट है. Kia seltos Facelift में लेवल-2 ADAS सिस्टम देखने को मिलेगा. जो की Kia seltos Facelift में 17 सेफ्टी फीचर्स दिया गया है. इतना ही नही दोस्तों Kia के इस कार में 15 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड देखने को मिलेगा. इससे आप समझ सकते है की इसमें कितना फीचर्स है.

आपको बता दे की Kia seltos Facelift में कुल मिलाकर 32 सेफ्टी फीचर्स दिया गया है. जिसमे आज हम सबसे पहले Kia seltos Facelift के ADAS फीचर्स के बारे में बात करने वाले है. जिसमे FCW. FCA. LDW. LKA. LFA. HBA. DAW. SCC with S&G. BCW. BCA. RCCW. जैसे कई फीचर्स शामिल है.

यह भी पढ़ें : दो मिड वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Tata Altroz, जाने क्या होगी कीमत व नए फीचर्स

जबकि 2023 Kia seltos Facelift में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रुप में ABS यानी की एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम. BAS. ESC. VSM. HAC. ESS. और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटर. रियर पार्किंग सेंसर के जैसे कई एडवांस फीचर्स दिया गया है. वही Fisker Ocean Electric SUV सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार

Exit mobile version