Enigma Ambier N8: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी एनिग्मा आज अपने स्कूटर के लिए पुरे देश में छाई हुई है. जिसके बाद अब कंपनी अम्बेर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दी है. जिसका इंतजार लोग बहुत दिनों से कर रहें थे. जिसकी शुरुआती कीमत 1.05 लाख रुपये है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.10 लाख रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ें : जून के महीने में इन स्कूटरों ने तोड़ दी बिक्री के सभी रिकॉर्ड, लिस्ट में Activa से लेकर Jupiter तक शामिल है
Enigma Ambier N8 की एक्स-शोरूम कीमत भी यही है. इतना ही नही दोस्तों एनिग्मा ने Enigma Ambier N8 को लेकर कहा की ये 200 किमी की राइडिंग रेंज देगी है. इससे आप समझ सकते है की ये कितना पावरफुल स्कूटर है. और Enigma Ambier N8 को चार्ज करने के लिए 2-4 घंटे का समय लगता है.
आपको बता दे की Enigma Ambier N8 को खरीदने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप इसे आसानी से बुक कर सकते है. बताया जा रहा है की ये एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है. बेहतर लुक और दमदार इंजन के के साथ मार्केट में दस्तक देगी Honda Revo
यह भी पढ़ें : कम कीमत में 150Km की रेंज देती है TVS IQUBE Electric स्कूटर, जाने क्या है कीमत
वही Enigma Ambier N8 स्कूटर 1500-वाट BLDC मोटर के साथ देखने को मिलेगी. जिससे इसकी टॉप स्पीड 45-50 किमी/घंटे की पकड़ने में बहुत ही आसानी होगी. और Enigma Ambier N8 में बैटरी के रुप में 63V 60AH बैटरी देखने को मिलेगी. जो एक बार फुल चार्ज पर 200 किमी तक आसानी से चलेगी.