Site icon APANABIHAR

Hero कंपनी ने लॉन्च किया देसी लुक में यह शानदार बाइक, 200cc की है इंजन क्षमता, फीचर्स जाना गद-गद हो जाएगा आपका दिल

Hero Xtreme 200S 4V

भारत की प्रमुख टू व्हीलर कंपनी हीरो आज के समय में पुरे देश में एकतरफा राज कर रही है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है हीरो कंपनी की एक बेहतरीन बाइक के बारे में जो कि बिलकुल देसी लुक में मार्केट में लॉन्च हुई है और इस बाइक की इंजन क्षमता 200cc की है. चलिए अब जानते है इस बाइक के फीचर्स के बारे में….

Hero Xtreme 200S 4V

यह भी पढ़े – शोरूम पर उपलब्ध हुई Hero Glamour Canvas, मिलेगी पावरफुल इंजन के साथ कई फीचर्स

दरअसल हम बात कर रहे है Hero कंपनी के Hero Xtreme 200S 4V के बारे में यह बाइक को मार्केट में चाहने वाले की कोई कमी नहीं है. 158 kg का वजन 13 लीटर की बड़ी साइज़ तेल की टंकी 825 mm सीट हाईट के साथ तीन खुबसूरत कलर में मार्केट में आती है. मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिकऔर उसके साथ ही Matt Axis Gray Metallic काफी पोपुलर कलर है.

साथ ही Hero Xtreme 200S 4V की इंजन 8000 rpm पर 18.8 bhp का अधिकतम पॉवर देता है. और 6500 rpm पर 17.35 Nm की टॉर्क उत्पन्न करती है. अगलर पहिये में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. और इस बाइक की लम्बाई 2222 mm और चौड़ाई 158 kg एवं हाईट 825 mm का दिया गया है.

यह भी पढ़े – TVS और Bajaj के कई बाइक्स को धुल चटा रही Hero Xtreme 160R, मिल रही कई वेरिएंट

अगर Hero कंपनी इस बाइक की कीमत ₹ 1,43,121 रुपया है लेकिन आप इस बाइक को EMI के जरिये भी खरीद सकते है. इस बाइक को अगर आप EMI पर खरीदते है तो उसके लिए आपको EMI के रूप में खरीदेंगे तो 4,910 रूपये मासिक EMI के रूप में जमा करने होंगे.

Exit mobile version