Site icon APANABIHAR

तीन बार की कोशिश के बावजूद नही हुई स्पाइसजेट के विमान की लैडिंग, फूट फूट कर रोने लगे हवाई जहाज में बैठे यात्री

blank 31 3

स्पाइसजेट के विमान से सफर कर रहे यात्रियों की सांसें तब थम गयीं जब तीन बार की कोशिशों के बावजूद पायलट फ्लाइट को लैंड नहीं करा पाया

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

विमान में बैठे यात्रियों की घबराहट का आलम ये था कि कई लोग फूट-फूट कर रोने लगे. एक घंटे तक यात्रियों की सांसें थमी रही

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

जैसलमेर एयरपोर्ट का मामला
मामला राजस्थान के जैसलमेर एयरपोर्ट का है. अहमदाबाद से आ रही स्पाइसजेट के विमान की लैंडिंग नहीं हो पायी

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

पायलट ने तीन बार लैंडिंग के लिए कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा. स्पाइसजेट का विमान करीब एक घंटे तक जैसलमेर एयरपोर्ट के उपर आसमान में मंडराता रहा

मौसम साफ था लेकिन फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पा रही थी. यात्रियों में से कई की हालत खराब हो गयी. कई यात्री बेहद घबरा गये औऱ फूट फूट कर रोने लगे

स्पाइसजेट की अहमदाबाद-जैसलमेर फ्लाइट हर रोज जैसलमेर एयरपोर्ट पर दिन के साढ़े बारह बजे लैंड करती है. 90 यात्रियों की क्षमता वाले इस विमान में 44 यात्री सवार होकर अहमदाबाद के लिए उड़े थे

फ्लाइट के जैसलमेर पहुंचने के बाद पायलट ने लैंडिग की कोशिश की लेकिन सही पोजिशन नहीं ले पाया. विमान फिर से उपर ले जाया गया

यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों से विमान की लैंडिंग नहीं हो पायी है. फिर से लैंडिंग की कोशिश की जायेगी

3 बार लैंडिंग की हुई कोशिश
विमान के पायलट ने तीन दफे फ्लाइट को लैंड कराने की कोशिश की. विमान नीचे आता और फिर उपर चला जाता

एक घंटे तक ऐसी कोशिश होती रही. इस दौरान यात्री बेहद घबरा गये. विमान में मौजूद एयर होस्टेस के चेहरे भी सहमा हुआ दिख रहा था. घबरा कर कई यात्री रोने लगे

आखिरकार पायलट ने विमान को वापस अहमदाबाद ले जाने का फैसला किया. विमान वापस अहमदाबाद पहुंचा औऱ वहां उसकी सुरक्षित तरीके से लैंडिंग हो गयी

Exit mobile version