Royal Enfield Himalayan
Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan 2023: दोस्तों मार्केट में दोपहिया वाहनों में Royal Enfield कंपनी की बाइक की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके जिसके चलते Royal Enfield कंपनी ने अगस्त 2023 में अपनी एक तगड़ा इंजन क्षमता देने वाली बाइक को लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम है Royal Enfield Himalayan है.

Also read: Tata’s New Car Becomes Everyone’s Favorite, Creating a Stir in the Market with Awesome Features and Looks.

Royal Enfield Himalayan
Royal Enfield Himalayan

यह भी पढ़े – TVS सहित Honda को नानी याद दिला देगी Hero कंपनी की यह धांसू बाइक, देगी 80kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ बेहतर लुक

Also read: Tata’s luxurious car launched with awesome features, powerful engine with stunning look, find out its price.

Royal Enfield Himalayan बाइक की शोरूम कीमत

Royal Enfield Himalayan बाइक को 4 वेरिएंट और 8 अलग-अलग कलरो में लॉन्च किया जा सकता है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.70 रुपए हो सकती है. जो आपको EMI पर भी उपलब्ध मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक Royal Enfield Himalayan बाइक में 450cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है.

Also read: No Toll Tax for These People Now, Can Travel Anywhere in the Country, See- List …

Royal Enfield Himalayan बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता

जो 29.5 PS और 36 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही Royal Enfield Himalayan बाइक में आपको किक और सेल्फ दोनों स्टार्ट सुविधाएं दी जा सकती है. और वही इस बाइक की सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक Royal Enfield Himalayan बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी जा सकती है.

Also read: Mahindra Thar comes to rule the hearts of people with its stunning looks, learn about its features and price.

यह भी पढ़े – लॉन्च हुआ TVS Apache RR 310 बाइक, मिलेगी 312.2cc की तगड़ा इंजन

Royal Enfield Himalayan बाइक की एडवांस फीचर्स

जो 1 लीटर पेट्रोल में 25Kmpl तक की माइलेज दे सकती है. और वही इस बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. जैसे ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), राइडिंग मोड, नेवीगेशन (navigation), एबीएस सिस्टम (abs system|), फ्यूल गेज, स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator), इंजन ऑफ – ऑन बटन (engine off – on button) इत्यादि.