Royal Enfield Himalayan 2023: दोस्तों मार्केट में दोपहिया वाहनों में Royal Enfield कंपनी की बाइक की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके जिसके चलते Royal Enfield कंपनी ने अगस्त 2023 में अपनी एक तगड़ा इंजन क्षमता देने वाली बाइक को लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम है Royal Enfield Himalayan है.

Royal Enfield Himalayan बाइक की शोरूम कीमत
Royal Enfield Himalayan बाइक को 4 वेरिएंट और 8 अलग-अलग कलरो में लॉन्च किया जा सकता है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.70 रुपए हो सकती है. जो आपको EMI पर भी उपलब्ध मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक Royal Enfield Himalayan बाइक में 450cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है.
Royal Enfield Himalayan बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता
जो 29.5 PS और 36 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है. साथ ही Royal Enfield Himalayan बाइक में आपको किक और सेल्फ दोनों स्टार्ट सुविधाएं दी जा सकती है. और वही इस बाइक की सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक Royal Enfield Himalayan बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी जा सकती है.
यह भी पढ़े – लॉन्च हुआ TVS Apache RR 310 बाइक, मिलेगी 312.2cc की तगड़ा इंजन
Royal Enfield Himalayan बाइक की एडवांस फीचर्स
जो 1 लीटर पेट्रोल में 25Kmpl तक की माइलेज दे सकती है. और वही इस बाइक में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. जैसे ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), राइडिंग मोड, नेवीगेशन (navigation), एबीएस सिस्टम (abs system|), फ्यूल गेज, स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator), इंजन ऑफ – ऑन बटन (engine off – on button) इत्यादि.