Site icon APANABIHAR

शोरूम पर धड़ल्ले से बिक रही है यह Electric Scooter, फुल चार्ज में दौरेगी 145KM

TVS iQube scooter

TVS iQube scooter

TVS iQube Electricभारतीय बाजारों में मौजूदा समय में Electric Scooter की भारी संख्या में डिमांड है. जिसमे सबसे अधिक ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स की बिक्री हो रही है. लेकिन अभी भी एक Electric Scooter है जिसकी मार्केट में खूब बिक्री होती है. यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला Electric Scooter है.

TVS iQube scooter

यह भी पढ़ें : TVS इन Electric Scooter में करेगी छोटे बैटरी पैक का उपयोग, सिंगल चार्ज में देगी 121 किलोमीटर की रेंज

जिसका नाम TVS iQube है. इस Electric Scooter को भारतीय बाजारों में खूब पसंद किया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने में यानी की जून के महीने में 7,791 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. जो आज के इस खबर में हम इसके फीचर्स व कीमत के बारे में बात करने वाले है.

आपको बता दे की TVS iQube Electric Scooter कुल तीन वर्जन में आता है. जिसमे TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST शामिल है. जिसमे शुरुआती दो वेरिएंट की कीमत 1.31 लाख रुपये से 1.46 लाख रुपये के बीच रखा गया है. लेकिन इसमें एक अहम बात यह है की तीसरी वेरिएंट को लॉन्च होने में अभी समय है.

यह भी पढ़ें : इस दिन से शुरु हो होगी Ola S1 Air की बिक्री, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

इन सभी में से सबसे ज्यादा पावरफुल TVS iQube ST को माना जाता है. इसकी खासीयत यह है की ये फुल चार्ज में 145 किलोमीटर तक की रेंज देती है. दोस्तों TVS iQube ST की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा की है. जबकि भारत में सबसे अधिक बिकने वाली ये 3 सबसे सस्ती Electric Scooter

Exit mobile version