Site icon APANABIHAR

मार्केट में खूब हो रही Suzuki Access 125 की बिक्री, खरीदने के लिए शोरूम पर हो रही धक्कामुक्की

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के Suzuki Access 125 Scooter की 50 लाख यूनिट्स बन गई हैं. जो अपने आप में ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. और सबसे बड़ी बात यह है की इसकी 50 लाख के करीब यूनिट्स सेल भी हो चुकी है. इससे पता चलता है की मार्केट में इसकी कितनी डिमांड है.

Suzuki Access 125

यह भी पढ़ें : Honda ने एका एक लॉन्च की Honda Dio 125 स्कूटर, फीचर्स ने सभी स्कूटर को पछाड़ा

दोस्तों Suzuki Access 125 Scooter की अभी बढ़ते ही जा रही है. जानकारी के अनुसार इसका निर्माण गुरुग्राम, हरियाणा में होता है. वही Suzuki Access 125 Scooter पहली बार 2007 में पेश हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन दिनों Suzuki Access ही एक 125cc स्कूटर था.

आपको बता दे की Suzuki Access 125 Scooter को भारतीय बाजार में 50 लाख प्रोडक्शन के आंकड़े को पार करने में 16 साल तक का इंतजार करना परा. Suzuki Access 125 Scooter ने भारतीय बाजारों खुद को खूब सावित किया है. वही बिलकुल देसी लुक में लोगो का दिल जितने आई Tvs Star Plus

यह भी पढ़ें : 50 kmpl की शानदार माइलेज के साथ honda जल्द ही लॉन्च करेगा Honda Activa 6G H-Smart, फीचर्स देखते ही लडकियाँ बोली – ओहो

Suzuki Access 125 Scooter में 125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर दिया जाता है. साथ में एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड भी देखने को मिलेगा. जो की Suzuki Access 125 Scooter मे CVT के साथ 8.5 bhp और 10 Nm आउटपुट देता है. जबकि इसके कुल छह वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है.

Exit mobile version