Site icon APANABIHAR

बिहार के इन तीन स्टेशनों पर बनेगा मॉल भागलपुर में काम सुरु

blank 19 2

भागलपुर जंक्शन पर रेल मॉल का निर्माण शुरू हो चुका है गया में प्रस्तावित दूसरे पटना जंक्शन पर बनने वाले मॉल की अपेक्षा भागलपुर का माल बड़ा और कई सुविधाओं से लैस होगा मॉल को पूरी तरह बनने में करीब 21 महीने लगेंगे

दिसंबर 2022 भागलपुर जंक्शन मॉल बनकर तैयार होने का निर्धारित समय किया गया है पटना स्टेशन पर मॉल बनने की बात कही जा रही है

मॉल में ठहरने से लेकर खरीदा मिलेगी दूसरी कमरे की बुकिंग कर सकते हैं दवा के लिए अलग से मेडिकल स्टोर भी रहेंगे पूरी तरह वातानुकूलित की व्यवस्था होगी आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉल का नाम मैहर का रखा गया है

इसे एसआरसी ग्रुप को बनाने का काम मिल चुका है कंपनी देश के कई बड़े बड़े स्टेशन पर माल बना रहे हैं और पटना जंक्शन पर भी इसी कंपनी बनाने का काम मिला है।

यह होगी सुविधा 
ईस मॉल में दो प्रवेश द्वार होंगे एक फूड कोर्ट जी प्लस फोर की तर्ज पर बन रहे इस मॉल में प्रवेश द्वार होंगे एक एक तल्ले पर फूडकोर्ट खानपान की सुविधा होगी यह देश विदेश के ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रहेंगे जिसमें हम लोग भी खरीदारी कर सकते हैं

Exit mobile version