Site icon APANABIHAR

जारी हुआ नए Honda Two-Wheeler का टीजर, लोगो ने कहा आ गया डियो 125

Honda Two-Wheeler

Honda Two-Wheeler

Honda Two-Wheeler: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर दो टीजर जारी किया है. जिससे अब लग रहा है की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की गाड़ी बहुत ही जल्द लॉन्च हो सकता है. जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.

Honda Two-Wheeler

यह भी पढ़ें : एका-एक जमीन पकड़ लिया Honda Activa Scooter की कीमत मात्र ₹18,000 में मिल रही स्कूटर, ऑफर सुनते ही शोरूम के ओर चल पड़े लोग

दोस्तों इस टीजर के देखने से यह अंदाजा लगाना मुश्किल है. की ये एक ADV है या स्कूटर. लेकिन बताया जा रहा है की ये होंडा डियो 125 का नया मॉडल है. जबकिहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ओर से शेयर किया गया वीडियो पर Level up your style quotien कैप्शन दिया गया है.

आपको बता दे की इसके पैनल पर, फंकी ग्राफ़िक्स और स्कूटर के फ्लोरबोर्ड विजुअल को दिखाया गया है. इसमें और भी बहुत कुछ दिखाया गया है. जो आप वीडियो में जाके देख सकते है. जबकि सोशल मीडिया पर शेयर हुए दुसरे टीजर में कंपनी ने आने वाले स्कूटर के एग्जॉस्ट को दिखाया है.

यह भी पढ़ें : 60 kmpl की शानदार माइलेज के साथ Honda ने लॉन्च किया Honda Shine 125, कीमत है बहुत ही कम

मौजूदा समय में कंपनी के दो 125 सीसी वाले दो स्कूटर उपलब्ध हैं. जिसका नाम एक्टिवा 125 और ग्रेजिया 125 हैं. लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दे की होंडा डियो 125 सीसी सेगमेंट में मौजूद नही है. इसीलिए कहा जा रहा है की जल्द ही इसमें होंडा डियो 125 आएगा. जबकि टेस्टिंग के दौरान दिखा Renault Duster का खूबसूरत नजारा

Exit mobile version