Site icon APANABIHAR

बिहार में बढ़े कोरोना के केस, वापसी की आशंका देख डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

blank 3 1

देश के अन्य राज्यों के बाद अब बिहार में भी कोरोणा संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को राज्य के अंदर एक दिन में 107 नए मरीज मिले हैं।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

इनमें होली के मौके पर बाहर से आने वाले लोगों के साथ-साथ यहां रहने वाले लोग भी शामिल हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना की वापसी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

अब 5 अप्रैल तक के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल रहेंगी। साथ ही साथ जो अवकाश पर थे उन्हें भी ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

बिहार में नए कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार लगभग खत्म होने की स्थिति में थी लेकिन अचानक से इसमें वृद्धि हुई है।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग के से मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को राज्य में 26 संक्रमित मिले थे इसके अगले दिन 16 मार्च को यह संख्या बढ़कर 49 हो गई।

17 मार्च को मरीजों की संख्या 58 थी और 18 मार्च को राज्य में 107 में संक्रमित मिले हैं। सरकार की तरफ से लगातार एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डा तक पर स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। 

Exit mobile version