Site icon APANABIHAR

Royal Enfield की ये बाइक है सबसे बड़ी, खरीदने से पहले जाने उसकी अच्छी बुरी बातें

Royal Enfield Super Meteor 650

Royal Enfield Super Meteor 650

Royal Enfield Super Meteor 650: Royal Enfield के बाइक्स को भारतीय बाजारों में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन आज हम रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के अच्छे व बुरी बाते जानने वाले है. जो कहा जाता है अभी दौर में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 कंपनी की सबसे बड़ी बाइक है.

Royal Enfield Super Meteor 650

यह भी पढ़ें : अब बाज़ार से चुटकियों में गायब हो जायेगी Hero, Ola, Honda की इलेक्ट्रिक स्कूटर, लॉन्च होगी Jio Electric Scooter, होगी ये खासियत

दोस्तों रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये है. और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 3.49 लाख रुपये में ही लॉन्च हुआ था. जिसके बाद इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है. जो की अब रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये है.

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के कीमत बढ़ने के बाद इसका डिजाइन अग्रेसिव और अट्रैक्टिव दिखाई देते है. यह बाइक बहुत ही बड़ी बाइक है. साथ ही यह बहुत ही भारी बाइक भी है. और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को चलाने के बाद प्रीमियम बाइक वाला फील होती है.

यह भी पढ़ें : TVS Apache RTR 310 की सामने आई लॉन्च डेट, जाने इसके एडवांस फीचर्स की डिटेल

आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में LED लाइटिंग, LED टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिया गया है. लेकिन इस बाइक में फुटपेग्स को थोड़ा अलग रखा गया है. जो की इसमें 648सीसी इंजन लगा हुआ है. जबकि बेहद कम कीमत में मिल रहा Honda Unicorn माइलेज के मामले में है सबसे बेहतर

Exit mobile version