Site icon APANABIHAR

मात्र ₹69,000 रुपया देकर अपनी घर ले जाए, 40kmpl का माइलेज देने वाला यह कार, 10 रंगों में है उपलब्ध

maruti waigan r

maruti waigan r

भारत के लोगों के दिलों पर पिछले कई सालो से मारुती सुजुकी कंपनी की कार भारत के लोगों के दिलों पर एकतरफा राज कर रही है. दोस्तों मारुती सुजुकी काफी पुरानी कंपनी में से एक कंपनी है इसकी स्थापना भारत में आज से कई साल पहले 24 February 1981 को देश की राजधानी दिल्ली के गुरुग्राम में हुई थी.

Wagon R LXI

हर ओर हो रही है Wagon R LXI की चर्चा

और तब से ही आज 2023 में यह कार सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक कार है. जी हना दोस्तों दरअसल हम जिस कार के बारे में बात कर रहे है वह मारुती कंपनी की Wagon R LXI कार है और इन दिनों इनकी खूब चर्चा है. चलिए हानते है इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में….

Wagon R LXI की इंजन

मारुती कम्पनी की यह कार Wagon R LXI का इंजन 998 cc का है. 55.92 BHP है. गियर बॉक्स इस कार में मैन्युअल दिया गया है. और यह कार आसानी से 40.05 km/kg की माइलेज भी दे सकती है. इसका फ्यूल टाइप CNG है. मार्केट में आते ही KIA EV6 की कर देगी छुट्टी.

दोस्तों मारुती वैगनआर में ड्राइविंग सीट के पास एयरबैग दिया हुआ है. साथ में वहां पर एयर कंडिशनर भी मौजूद रहेगा. उसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी रहेगी. पॉवर विंडो फ्रंट के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी एयरबैग की सुविधा रहेगी. और पॉवरस्टीयरिंग भी इस कार में होगी.

मारुती Wagon R LXI की कीमत और EMI प्राइस

वैसे तो मारुती कम्पनी की इस कार की कीमत Wagon R LXI की कीमत ₹6,44,500 लाख रूपये है. लेकिन आगर आप चाहे तो तो मात्र ₹69,000 रूपये के डाउनपेमेंट पर इस बाइक को खरीद सकते है. जहाँ आपको RTO चार्ज 42 हजार रूपये और एन्सुरेंस चार्ज 30 हजार रूपये देने लगेंगे. उसके बाद आपको मासिक EMI पर यह कार दे दी जायेगी महीने में क़िस्त के रूप में Rs.13,706 रूपये भुगतान करने होंगे.

Exit mobile version