Site icon APANABIHAR

Honda Activa 7G मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, OLA S1 को देगी कड़ी टक्कर, जान लीजिये फीचर्स और कीमत

Honda Activa 7G price

Honda Activa 7G price

दोस्तों बाज़ार में Honda Activa 7Gनए लुक के साथ दस्तक दे चुकी है इसकी हाइब्रिड इंजन मार्केट में तहलका मचाएगी. वहीँ अनुमान लगाया जा रहा है की बाज़ार में बहुत जल्द Honda Activa 7G को लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इसे अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं किया है कि Honda Activa 7G को कब तक लॉन्च किया जाएगा.

Honda Activa 7G

यह भी पढ़े – बाज़ार में आया Electric Auto टेम्पू सिंगल चार्ज में चलेगी कई किलोमीटर के साथ, सवारियों का उठाएगा लोड

जानिये कब होगी लॉन्च

लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटी अगले साल यानी की साल 2024 के अप्रैल महीने तक मार्केट में आ सकती है. वहीँ इसकी कीमत Rs.79,000 रूपये होगी जो कि आम लोगों के बजट में बिलकुल फिट बैठेगी. साथ ही बता दूँ की इसके एक वेरिएंट भी है जिसका नाम Honda Activa 7G STD है और इसकी कीमत Rs.79,000 रूपये है. कहा जाता है की OLA की मार्केट पूरी तरह डाउन कर देगी Honda Activa 7G की यह गाड़ी.

6G के तुलना में Honda Activa 7G

दोस्तों इस गाडी को अधिक आधुनिक बना दिया गया है. जैसे की इसके Enalog मीटर को डिजिटल किया जाएगा. साथ ही स्पीडोमीटर भी डिजिटल रहेगा. साथ ही इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज की भी मिलने की उम्मीद बताई जा रही है. साथ ही इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज को भी बढ़ाने की बात सामने आई है। और Honda Activa 6G के तुलना में 7g का कीमत थोड़ा अधिक हो सकता है.

यह भी पढ़े – TVS Jupiter स्कूटर की मार्केट में आने से होगी Activa 7G स्कूटर की छुट्टी, जानिए इस स्कूटर की खासियत

Exit mobile version