Site icon APANABIHAR

TVS Jupiter स्कूटर की मार्केट में आने से होगी Activa 7G स्कूटर की छुट्टी, जानिए इस स्कूटर की खासियत

TVS Jupiter

TVS Jupiter

TVS Jupiter: दोस्तों भारतीय बाजारों में TVS कंपनी की स्कूटर की बहुत ही डिमांड रहती है. इसलिए TVS कंपनी बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में TVS Jupiter स्कूटर को लॉन्च करने वाली हैं. इस स्कूटर की फीचर्स और माइलेज के सामने Honda कंपनी की Activa 7G स्कूटर भी फीकी पड़ रही है.

TVS Jupiter

यह भी पढ़े – Top Scooters: बाइक्स को खरीदने छोड़ इन स्कूटरों पर टूट पड़े लोग, बिक्री ने मचा दी तहलका

TVS Jupiter स्कूटर की कीमत

हालांकि TVS Jupiter स्कूटर की लॉन्च होने की कोई तारीख नहीं बताया गया है. लेकिन मीडिया में ए खबर चल रही है की इस स्कूटर को साल 2024 के पहले महीने में लॉन्च कर दी जाएगी. वहीं इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो TVS Jupiter स्कूटर की एक्स-शोरूम की कीमत लगभग 90,000 रुपए होगी.

TVS Jupiter स्कूटर की शानदार माईलेज

TVS Jupiter स्कूटर में 124.8CC का इंजन दिया गया है. जो 8.15PS @6500rpm की अधिकतम पावर देता है. और वही इस स्कूटर की फ्यूल टैंक की क्षमता 5.1 लीटर का है. साथ ही TVS Jupiter स्कूटर आपको 1 लीटर पेट्रोल में 57.27Kmpl प्रति लीटर की हिसाब की दर से माइलेज देगी.

यह भी पढ़े – Yamaha Scooter: यामाहा ने लॉन्च किया ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर से लैस 2023 Aerox 155 स्कूटर

TVS Jupiter स्कूटर की फीचर्स

TVS Jupiter स्कूटर में अनोकें तरह के फीचर्स देखने को मिलेगा. जैसे सेल्फ स्टार्ट की सुविधा, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी इत्यादि नए फीचर्स लगा हुआ मिलेगा. साथ ही TVS Jupiter स्कूटर के अगले टायर में डिस्क ब्रैक और पछले टायर में ड्रम ब्रैक लगा हुआ रहेगा.

Exit mobile version