Site icon APANABIHAR

Tata Punch की अब क्या जरुरत, मार्केट में आई 6  Airbags वाली धांसू SUV

Hyundai Exter

Hyundai Exter

Hyundai Exter: मौजूदा समय में SUV सेगमेंट में Tata Punch सबसे आगे है. लेकिन अब Tata Punch की बादशाहत खत्म होने वाली है. क्योंकि बहुत ही जल्द दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने वाली है. जो की इसका नाम Hyundai Exter रखा गया है.

Hyundai Exter

यह भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचा रहा 5.54 लाख की यह कार, बिक्री देख Alto-Punch भी हैरान

दोस्तों Hyundai Exter को आगमी 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. जिससे Tata Punch को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. कहा जाता है की Hyundai Exter एक पेट्रोल से चलने वाली कार है. जिसमे 1197 cc का इंजन भी दिया गया है. वही इसके एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो

Hyundai Exter की कीमत 6 लाख हो सकती है. इस कार में सीधे रुख, बॉडी क्लैडिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा. और तो और दोस्तों इस कार की कीमत 11 रुपय तक जा सकती है. बताया जा रहा है की Hyundai Exter कंपनी की भारत में सबसे सस्ती SUV है.

यह भी पढ़ें : मारुती ने शुरू किया पुराना Stock clearance सेल, सस्ता हो गया Maruti Alto K10, S Presso, Wagon R और Celerio

आपको बता दे की Hyundai Exter पेट्रोल + CNG किट फ्यूल ऑप्शन के साथ आने वाला है. साथ ही यह SUV 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स में आने वाला है. कहा जाता है की Hyundai Exter सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है. वही मात्र 2 लाख में मिल रही है Hyundai i10

Exit mobile version