Site icon APANABIHAR

Bajaj Pulsar NS200 को खरीदने के लिए शोरूम में मची होड़, जानिए Bike के फीचर्स से लेकर कीमत तक

Bajaj Pulsar NS200

Bajaj Pulsar NS200

Bajaj Pulsar NS200: दोस्तों अभी के समय के अनुसार रोड पर सबसे ज्यादा चलने वाली गाड़ी में दो पहिए बाइक का नाम सबसे ज्यादा आता है. क्योंकि हरेक आदमी का पसंदीदा होता है. वही आज के इस न्यूज़ में हम Bajaj Pulsar NS200 बाइक की बारे में बताने जा रहे हैं. वही इस बाइक के आने से Bajaj Avenger Street 160 बाइक की मार्केट में बिक्री खत्म हो गई.

Bajaj Pulsar NS200

यह भी पढ़े – धाकर लुक… बेहतरीन आवाज! इस दिन आएगी Harley की सबसे खास Bike, Harley Davidson X440

Bajaj Pulsar NS200 बाइक की कीमत

Bajaj Pulsar NS200 बाइक दो वैरीएंट लॉन्च हुए हैं. जिसमें एक वैरीएंट सिंगल चैनल एबीएस है. जिसकी एक्स शोरूम की कीमत 1,69,066 रुपए हैं. वहीं दूसरा वैरीएंट डयुल चैनल एबीएस है. जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 1,75,127 रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर ले रहे हो तो ₹4828 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Bajaj Pulsar NS200 बाइक की शानदार माईलेज

Bajaj Pulsar NS200 बाइक में 199CC का इंजन लगा हुआ है. और इस बाइक में 24.5PS और 18.74NM टार्क देने की क्षमता है. साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया गया है. वही Bajaj Pulsar NS200 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 40.36Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज देती है.

यह भी पढ़े – Shikhar Dhawan ने खरीदी Range Rover Autobiography SUV, अंदर के नजारा के सामने लग्जरी होटल भी फेल

Bajaj Pulsar NS200 बाइक की शानदार फीचर्स

Bajaj Pulsar NS200 बाइक में सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 वाल्व, ट्रिपल स्पार्क लगा हुआ है. वही इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर का है. जो एक बार फुल होने पर लगभग 430 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. साथ ही इस बाइक में अनेकों तरह के फीचर्स भी दिया गया है. जैसे लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर इत्यादि फिचर्स दिये गये है.

Exit mobile version